TRENDING TAGS :
Barabanki News: नकली पैकिंग का भंडाफोड़ः मसौली में पतंजलि और फॉर्च्यून के नाम पर सरसो तेल, टाटा के नाम पर नमक पैक करते पकड़े
Barabanki News: मसौली स्थित मसौली समृद्ध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पर पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई में पाया गया कि एक कमरे में खुले सरसो के तेल को पतंजलि और फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से पैक किया जा रहा था।
पतंजलि और फॉर्च्यून के नाम पर सरसो तेल की नकली पैकिंग पकड़ी गई (Photo- Newstrack)
Barabanki News: बाराबंकी में रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत चलाए गए विशेष अभियान के दौरान नकली पैकिंग का भंडाफोड़ हुआ है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर सघन निरीक्षण किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य-II डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में अभिसूचना के आधार पर तहसील नवाबगंज के मसौली क्षेत्र में छापा मारा गया। मसौली स्थित मसौली समृद्ध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पर पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई में पाया गया कि एक कमरे में खुले सरसो के तेल को पतंजलि और फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से पैक किया जा रहा था।
मौके पर एक्सपायर्ड सरसो के तेल की बोतलें भी मिलीं, जिन्हें नई बोतलों में भरा जा रहा था। साथ ही 5 क्विंटल खुला नमक भी बरामद हुआ, जिसे टाटा नमक के पैकेट में भरा जा रहा था। विभिन्न लोकल ब्रांड जैसे तेजा और बेस्ट ब्रांड के रैपर और भरे पैकेट मिले, जिन्हें फाड़कर टाटा नमक के पैकेट में भरा जा रहा था।
टीम ने खुले और पैकेट के नमक के नमूने संग्रहित कर समस्त नमक को सीज कर दिया। इसके अलावा मौके पर हार्षिक की खाली और भरी बोतलें, रसायन से भरे 2 टिन, पतंजलि ब्रांड जैसे तेजा और बेस्ट ब्रांड के रैपर और भरे पैकेट मिले, जिन्हें फाड़कर टाटा नमक के पैकेट में भरा जा रहा था।
टीम ने खुले और पैकेट के नमक के नमूने संग्रहित कर समस्त नमक को सीज कर दिया। इसके अलावा मौके पर हार्षिक की खाली और भरी बोतलें, रसायन से भरे 2 टिन, पतंजलि ब्रांड का दंतकांति टूथपेस्ट और फेवीकोल की भरी एवं खाली ट्यूब तथा रैपर भी बरामद हुए।
परिसर का कोई खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण नहीं होने के कारण खाद्य व्यवसाय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्रकरण में कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत मसौली थाने में वाद पंजीकृत कराया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाही आगामी रक्षाबंधन पर्व तक लगातार जारी रहेगी। जनपद के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में प्रवर्तन कार्रवाही के लिए 3 टीमें सक्रिय हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!