TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: FDA का मिठाई फैक्ट्री पर छापा, बिन दूध-मावे के बन रही थी बर्फी,
Bulandshahr News: आम की पेटियों में रख दिल्ली एनसीआर में मिठाई सप्लाई करने का चल रहा था धंधा, एफडीए की टीम ने मौके से 6 सैंपल लिए है जिन्हें जांच को भेजा जाएगा।
FDA का मिठाई फैक्ट्री पर छापा (photo: social media )
Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर के नरसैना में चल रही मिलावटी मिठाई बनाने की एक फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में बिन दूध और मावे के बर्फी तैयार की जा रही थी।आम की पेटियों में रख दिल्ली एनसीआर में मिठाई सप्लाई करने का चल रहा था धंधा, एफडीए की टीम ने मौके से 6 सैंपल लिए है जिन्हें जांच को भेजा जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में आम की पेटियों में होती है मिठाई सप्लाई
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज वर्मा, सनजीत कुमार, राम मिलन राना, मुनेन्द्र सिंह राना किन्तीम ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को साथ ले नरसैना में स्थित भगवान सिंह की मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। बताया कि मौके पर मिठाई प्रतिष्ठान का मालिक भगवान सिंह पुत्र मवसी सिंह मौजूद मिले व फैक्ट्री मालिक का पुत्र धर्मवीर जो मिठाई सप्लाई करता है मौके से फरार हो गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के मिठाई निर्माण इकाई की जाँच में मिलावट के सन्देह के आधार पर सोनपापड़ी, रिफाईण्ड पामोलीन तेल, छैना मिठाई, स्किम्ड मिल्क पाउडर, बर्फी और बूंदी का लड्डू सहित कुल 6 नमूने संग्रहित किए, जिन्हें जॉच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
रिफाईण्ड पामोलीन ऑयल और SMP से बन रही थी बर्फी
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मिठाई फैक्ट्री में बहुत ही गंदगी थी । बिना दूध के रिफाईण्ड पामोलीन ऑयल तथा स्किम्ड मिल्क पाउडर से बर्फी का निर्माण किया जा रहा था। निर्मित मिठाई को आम की पेटियो में रखकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता है। टीम ने नमूने के पश्चात मौके पर मिली लगभग 310 किग्रा अस्वास्थ्यकर व दूषित मिठाई और 13 पेटी एक्सपायर्ड नूडल्स को फैक्ट्री मालिक द्वारा नष्ट कराया गया। फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा जारी लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge