TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में मिलावट खोरी पर अंकुश को FDA की छापेमारी, हड़कंप, 10 सैंपल लिए
Bulandshahr News: खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की 6 टीमों ने छापेमारी कर रिलायंस स्टोर से अमूल दही का सैंपल लिया, विनीत कुमार ने बताया कि मिष्ठान विक्रेता, ढाबा, पनीर विक्रेताओं के यहां से कुल 10 सैंपल ले जांच को भेजे गए है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद में कांवड़ यात्रा को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग भी अलर्ट मोड में है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की 6 टीमों ने छापेमारी कर रिलायंस स्टोर से अमूल दही का सैंपल लिया, विनीत कुमार ने बताया कि मिष्ठान विक्रेता, ढाबा, पनीर विक्रेताओं के यहां से कुल 10 सैंपल ले जांच को भेजे गए है।
रिलायंस स्टोर सहित इनके यहां हुई छापेमारी
खर्जा बाईपास पर स्थित बाबा ढाबा से तैयार दाल का 1 नमूना लिया गया, आवास विकास डीएम रोड बुलंदशहर पर स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाईंट से दही (अमूल ब्रांड) का 1 नमूना एवं हाफीज स्वीट्स मामन रोड साठा से बर्फी का 1 नमूना, लाल तालाब सब्जी मण्डी पर स्थित क्वालिटी पनीर शॉप, जैन पनीर भण्डार के यह छापा मारकर 1-1 पनीर का 1 नमूना, ग्राम अकबरपुर स्थित पनीर सप्लायर सत्यप्रकाश से पनीर का 1 नमूना तथा पनीर सप्लाई करने जा रही पिकअप गाड़ी को स्याना में पकड़ पनीर का एक नमूना लिया गया
जब कि जीटी रोड खुर्जा में स्थित जम जम स्वीट्स एण्ड डेयरी से दूध, खोया, लस्सी के कुल 3 नमूने लिए गया। सभी खाद्य सामग्री के नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के।आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की इस टीम ने की छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटी पनीर और खाद्य सामग्री की बिक्री पर अंकुश को डीएम के निर्देश पर 6 टीमें गठित की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, सनजीत कुमार, कमलेश कुमार, राम मिलन राना, सुनील कुमार अनिल कुमार कौशल, मुनेन्द्र सिंह राना, हरेन्द्र कुमार एवं सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला की टीमों ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!