Chandauli Red Train Drive: ‘लाल गाड़ी’ का कमाल, टिकट खिड़की से तुरंत बढ़ी आय

Chandauli: डीडीयू मंडल की विशेष चेकिंग में 403 यात्री पकड़े गए, 1.15 लाख जुर्माना और टिकट बिक्री 17 हजार पहुँची

Ashvini Mishra
Published on: 24 Sept 2025 7:50 PM IST
Chandauli Red Train Drive
X

Chandauli Red Train Drive ( image from Social Media)

Chandauli Red Train Drive: जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डी.डी.यू.) मंडल द्वारा बुधवार को ‘लाल गाड़ी’ बिना टिकट वाले यात्रियों के लिए खतरे की घंटी लेकर आई। इस लाल गाड़ी के माध्यम से विशेष टिकट जांच अभियान किया गया। टिकट चेकिंग का प्रभाव ऐसा हुआ कि जिस स्टेशन पर टिकट खिड़की से मात्र दो हजार की आई थी तत्काल वह 17 हजार पर पहुंच गई।

आपको बता दे की चंदौली जनपद की डीडीयू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा "लाल गाड़ी "से बिना टिकट चलने वाले यात्रियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत गया स्टेशन क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए पटना,गया खंड के चाकंद स्टेशन से सघन जांच की गई।

जांच के दौरान मेमू पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त 2–5 मिनट ठहराव देकर कार्रवाई की गई। कुल 403 यात्रियों से बिना टिकट,अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए,जिनसे कुल 1,15,785 रुपए जुर्माने की वसूली गई।

इस जांच का सीधा प्रभाव स्टेशन की विंडो सेल पर भी पड़ा। सामान्य दिनों की अपेक्षा 12 बजे तक जहां लगभग 90 टिकट बिकते थे, वहीं इस दिन 900 टिकट बिके। टिकट बिक्री से आय 2,000 रुपए से बढ़कर 17,000 रुपए तत्काल हो गई। गया स्टेशन पर भी इस अभियान की चर्चा यात्रियों के बीच व्यापक रूप से देखी गई तथा चाकंद एवं बेला स्टेशनों के लिए अधिक संख्या में टिकट कटे।

इस विशेष जांच में 37 टिकट चेकिंग स्टाफ, 06 वाणिज्य निरीक्षक तथा 08 आरपीएफ कर्मी शामिल रहे। अभियान का नेतृत्व एसीएम जी. एवं एसीएम गुड्स, डी.डी.यू. ने किया। इस प्रकार की जांच आगे भी मंडल के अन्य स्टेशन पर की जाएगी I

1 / 9
Your Score0/ 9
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!