TRENDING TAGS :
महाबोधि एक्सप्रेस का अब चंदौली मझवार स्टेशन पर भी ठहराव हुआ स्वीकृत
Chandauli News: महाबोधि एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव फिर से शुरू
Mahabodhi Express Chandauli
Chandauli News: चंदौली जनपद वासियों के लिए राहत भरी ख़बर आई है कोरोना काल में बंद हुई गाड़ी संख्या 12397/12398 गया–नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव रेल मंत्रालय द्वारा चंदौली मझवार स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया गया है।इस निर्णय से चंदौली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों के लिए रेल संपर्क और भी सुलभ होगा।
इस प्रयास के लिए राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि सांसद बनने के तुरंत बाद उनकी प्राथमिकता रही है कि चंदौली मझवार स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हो। इसी कड़ी में उन्होंने 24 जुलाई 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने स्वयं रेल मंत्री से मुलाक़ात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
सांसद साधना सिंह ने यह विषय संसद की रेलवे स्थायी समिति की बैठकों में भी जोरदार तरीके से रखा। लगातार प्रयासों और जन भावनाओं के सम्मान में रेल मंत्री ने इस ट्रेन का ठहराव चंदौली मझवार में स्वीकृत कर दियासांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ठहराव चंदौली जिले के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।
महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना काल के पहले चंदौली में मझवार स्टेशन पर होता रहा है, कोरोना काल के बाद इसे बंद कर दिया गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा था। यही नहीं पटना रूट पर के सकलडीहा स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव था उसे समाप्त कर दिया गया है। जिससे लोगों को विशेष परेशान हो रही है। लोग पुनः एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। हालांकि जिले के जन प्रतिनिधि भी प्रयास में जुटे हुए है और कह रहे हैं कि धीरे-धीरे एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जहां होता रहा है, वहां फिर से ठहराव होगा। ट्रेनों को नियमित समय से चलने के लिए सभी जगह जगह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रोक दिया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!