TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र के स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव की मिली मंजूरी, कोराना काल में यह सुविधा कर दी गई थी बंद
Sonbhadra News: ओबरा डैम रेलवे स्टेशनः यहां जबलपुर-हावड़ा और हावड़ा जबलपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस का ठहराव तीन अगस्त से ठहराव शुरू हो जाएगा।
सोनभद्र के स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव की मिली मंजूरी, कोराना काल में यह सुविधा कर दी गई थी बंद (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । पूर्व मध्य रेलवे से जुड़े सोनभद्र के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की सौगात दी गई है। जिले के कई स्टेशनों पर कोराना काल से ही ट्रेनों का ठहराव बंद था। इसके चलते लोगों को आवागमन में खासी परेशानी पड़ रही थी। इस मसले को लेकर कई बार मंडलीय संसदीय समिति की बैठक में भी आवाज उठाई गई थी। अब जाकर इस ठहराव को मंजूरी दी गई है। मोहम्मद इकबाल वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद/वरीय जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इस ठहराव को कहीं दो अगस्त से तो कहीं, तीन अगस्त से प्रभावी बनाया जा रहा है।
यहां-यहां इन ट्रेनों का ठहराव किया गया सुनिश्चित
ओबरा डैम रेलवे स्टेशनः यहां जबलपुर-हावड़ा और हावड़ा जबलपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस का ठहराव तीन अगस्त से ठहराव शुरू हो जाएगा। ओबरा डैम पर हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का पांच अगस्त से, भोपाल- हावड़ा एक्सप्रे का छह अगस्त से ठहराव शुरू होगा। कोलकाता-जम्मूतवी सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का दो अगस्त से ठहराव शुरू हो चुका है। सिंगरौली एक्सप्रेस का भी ठहराव तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा।
-करैला रोड रेलवे स्टेशन: यहां सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव दो अगस्त से शुरू हो गया है। टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव चार अगस्त से शुरू होगा। शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दोनों का तीन अगस्त से ठहराव शुरू हो जाएगा।
- करैला रोड की तरह ही कृष्णशिला, मिर्चाधुरी और ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर भी त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा।
रांची-चोपन एक्स. का विंढमगंज ठहराव की उठाई जा रही मांग
जिले के कई स्टेशनों पर ठहराव की सुविधा उपलब्ध होने क बाद यूपी-झारखंड सीमा स्थित विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर भी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई जा रही है। सुमित कांस्यकर का कहना है कि यह स्टेशन झारखंड और यूपी बार्डर स्थित 40 गांवों के बीच एकमात्र स्टेशन है। यहां रांची-चोपन एक्सप्रेस का ठहराव न होने से छात्र, व्यापारी, किसान सभी को परेशानी हो रही है। पिछले 10 वर्ष से यहां के लोग ठहराव की मांग कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों को कई बार श्रापन सौंप चुके हैं लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मंडलीय संसदीय समिति में उठाया जाएगा मामला
क्षेत्रीय रेल उपयोग परामदर्शदात्री समिति के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के रेलवे प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने सोनभद्र कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव शुरू होने पर प्रसन्नता जताई। कहा कि विंढमगंज में ठहराव की उठाई जा रही मांग को लेकर धनबाद में होने वाली मंडल संसदीय समिति में प्रस्ताव रखा जाएगा। लोगों की मांग के अनुरूप ठहराव की सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!