TRENDING TAGS :
Chandauli News: मामा के बेटे की बरात में जाने के लिए घर से निकला शारदा,पांच दिन से है लापता
Chandauli News: नौगढ़ थाना क्षेत्र के झुमरिया गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ शारदा धनकुवारी कला गांव में अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए निकला था।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के झुमरिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति बरात में जाने की बात कहकर घर से निकला और पांच दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना से गांव में दहशत का माहौल है और परिवार का हाल बेहाल है। हर कोई यही पूछ रहा है—"आखिर शारदा कहां गया?"किस हाल में है।
आपको बता दें कि 8 मई की दोपहर, नौगढ़ थाना क्षेत्र के झुमरिया गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ शारदा धनकुवारी कला गांव में अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए निकला था। घरवालों ने सोचा था कि वह बरात में हैं, लेकिन जब तीन दिन बीत गए और कोई खबर नहीं आई तो परिजनों ने मामा कांता प्रसाद के घर फोन किया तो पता चला कि शारदा बरात में आया ही नहीं था!
यह बात सुनते हीपरिजन सकते में आ गए। इसके बाद रिश्तेदारी, ससुराल, आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू हुई, लेकिन शारदा का अभी तक कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। गांव वालों में भी चर्चा तेज हो गई—क्या रास्ते में कोई हादसा हुआ? या कुछ और? शारदा के बेटे चंदन ने थक-हारकर चकरघट्टा थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि पिता की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक थी, किसी से विवाद भी नहीं था, और ना ही वे नाराज़ थे। फिर ऐसे अचानक लापता होना अचंभा है।
परिजन अनेक तरह के कयास लगा रहे है।घर में मातम है। बूढ़ी मां बेसुध, बेटी की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे, और पत्नी का हाल देख गांव वालों की भी आंखें भर आ रही हैं। पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी तक सिर्फ "रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है" कहकर फ़ॉर्मेलिटी पूरी कर रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और तस्वीरें अन्य थानों में भेजी गई हैं। लेकिन सवाल यह है कि, क्या इतनी देर काफी नहीं थी?क्या पुलिस सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है? परिजन अब पुलिस से नहीं, ऊपर वाले से उम्मीद कर रहे हैं।शायद कोई चमत्कार ही अब शारदा को वापस ला सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge