TRENDING TAGS :
Chandauli News: विपक्षी सांसद विधायक का शव के साथ धरना हुआ सफल,थाना अध्यक्ष पर कार्यवाही के साथ पूरी हुई मांगे
Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर कस्बा निवासी राजकुमार उर्फ मूटून यादव कि गुरुवार को असलहाधारी बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े बस स्टैंड पर हत्या कर दी गई थी।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना के कस्बा स्थित बस स्टैंड पर गुरुवार को बस मालिक राजकुमार उर्फ मूटून यादव की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह व सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव को मृतक के घर पर रखकर अंत्येष्टि से माना करते हुए पुलिस से तीन मांगी रखी थी, जिस पर पुलिस ने आश्वासन देकर देर शाम तक मृतक का अंत्येष्टि कराया और पहली मांग थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की थी,उसे पूरा कर दिया गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर कस्बा निवासी राजकुमार उर्फ मूटून यादव कि गुरुवार को असलहाधारी बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े बस स्टैंड पर हत्या कर दी गई थी,इसके बाद समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर मुखर हो गई शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद shav को घर पर रखकर परिजन अंत्येष्टि करने से इनकार कर दिए और उनके साथ सपा के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह व सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भी सहयोग में बैठ गए।
पुलिस अधीक्षक से परिजनों ने सांसद के माध्यम से तीन मांगे रखी थी पहली मांग थी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए ,परिवार को समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए और तीसरी मांग तत्काल धानापुर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जाय क्योंकि थानाध्यक्ष द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हटाकर हत्या करवाने का षड्यंत्र रचा है,जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात धानापुर थाना अध्यक्ष महेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया और मृतक के घर पर पीएसी तैनात करते हुए के भाई,प्रधान को दो अंगरक्षक उपलब्ध करा दिए गए हैं।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की मांग को देखते हुए धानापुर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है, मृतक के घर पर पीएसी तैनात करते हुए उनके भाई प्रधान को दो अंगरक्षक असलहाधारी अंगरक्षक उपलब्ध करा दिए गए हैं।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बनाई गई है और जनपद के सभी थानाध्यक्ष को भी विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है, शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge