TRENDING TAGS :
Chandauli News: आरपीएफ का सराहनीय कार्य: डीडीयू स्टेशन पर छूटा मोबाइल यात्री को सुरक्षित लौटाया
Chandauli News: डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ ने 'ऑपरेशन अमानत' के तहत यात्री का छूटा मोबाइल और चार्जर लौटाया, यात्रियों में बढ़ा विश्वास।
आरपीएफ का सराहनीय कार्य: डीडीयू स्टेशन पर छूटा मोबाइल यात्री को सुरक्षित लौटाया (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली (15 जुलाई 2025): रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर अपने कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील रवैये का परिचय देते हुए एक यात्री का छूटा हुआ मोबाइल फोन और चार्जर सुरक्षित लौटाया। यह घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर गाड़ी संख्या 12988 के आगमन के दौरान घटी।
प्लेटफॉर्म पर छूटा मिला मोबाइल
डीडीयू के सुरक्षा नियंत्रण कार्यालय को आज सुबह सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12988 (अजमेर से प्रयागराज) प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगभग 4:27 बजे पहुंची। आरपीएफ आरक्षी बल्लू प्रसाद दिनकर कोच S3 की बर्थ संख्या 43 पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्हें एक एमआई कंपनी का मोबाइल और चार्जर चार्जिंग पर लगा हुआ मिला। उस समय वहां कोई यात्री मौजूद नहीं था।
रेल मदद से यात्री से संपर्क, फोन की पुष्टि
आरक्षी दिनकर ने तुरंत रेल मदद नंबर पर कॉल कर यात्री इरफान अली से संपर्क किया। इरफान ने पुष्टि की कि वह अपना मोबाइल फोन सीट पर भूल गए हैं। आस-पास पूछताछ करने पर किसी ने भी उस मोबाइल पर दावा नहीं किया। इसके बाद मोबाइल को आरपीएफ पोस्ट पर सुरक्षा के साथ जमा किया गया।
यात्री ने मोबाइल पहचान कर किया धन्यवाद
जानकारी मिलने के बाद, यात्री की ओर से गुलाम मुस्तफा, जो प्रयागराज जनपद के सिरसा गाँव निवासी हैं, डीडीयू पोस्ट पर पहुंचे। उन्होंने फोन की पहचान की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,000 थी। उचित सत्यापन के बाद आरपीएफ ने उनका फोन और चार्जर लौटा दिया। इस ईमानदारी और तत्परता के लिए गुलाम मुस्तफा ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया।
यात्रियों के भरोसे की मिसाल बना ‘ऑपरेशन अमानत’
रेलवे द्वारा संचालित 'ऑपरेशन अमानत' के तहत छूटे हुए सामानों को यात्रियों को लौटाने की यह एक और मिसाल बनी। आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सभी ओर सराहना हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!