Chandauli News: सेल टैक्स जांच के दौरान मौत मामले में पीड़ित परिवार से किया गया वादा भूले अधिकारी, अब एएसपी करेंगे जांच

Chandauli News: घटना का संज्ञान लेकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी ने इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक को करने का निर्देश दिया है।

Ashvini Mishra
Published on: 19 Aug 2025 9:26 PM IST (Updated on: 19 Aug 2025 9:31 PM IST)
Shailesh Mishra was killed in a car collision
X

सेल टैक्स के चेकिंग के दौरान शैलेश के मौत की विधवा को लाभ देने का वादा साहब के गुर्गे भूले (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के बिहार बॉर्डर नौबतपुर के समीप 11 अगस्त की रात्रि में सेल टैक्स विभाग के चेकिंग के दौरान सैयदराजा थाना क्षेत्र के खेदाई नारायणपुर गांव के निवासी शैलेश मिश्रा की वाहन की टक्कर होने से मौत हो गई थी। घटना का संज्ञान लेकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी ने इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक को करने का निर्देश दिया है। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत नारायण करेंगे।

मामले में प्राणों का आरोप है की दुर्घटना के बाद सेल टैक्स कर्मी सड़क पर ही मृतक को छोड़कर फरार हो गए और पुलिस से परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसको लेकर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया था की सेल टैक्स विभाग द्वारा हत्या कर दिया गया है, उस मामले पर पर्दा डालने के लिए सेल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर डीपी सिंह के गुर्गे वादा पर वादा करके मृतक शैलेश मिश्रा का अंत्येष्टि करवा दिया।

दूसरे दिन ही मृतक के अनाथ बच्चियों के नाम से दो-दो लाख रुपया देने का वादा किया गया था लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हो पाया । उस दिन साहब के गुर्गों द्वारा ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव को विश्वास दिलाया गया था कि हम लोग आपके पास के रहने वाले हैं और वादे के मुताबिक मदद की जाएगी, लेकिन अब वादा करने वाले सब गुर्गे भी टालमटोल करने लगे। ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव द्वारा जिम्मेदारी लेकर परिजनों को आश्वासन देने के बाद शव का अंत्येष्टि हुआ था।

अब प्रधान की भी घड़ी की पेंडुलम की तरह इधर-उधर करने में परेशान हैं। सबसे बड़ी बात है कि जब उस मामले में कोई शामिल नहीं था,तो क्यों पोस्टमार्टम हाउस पर खुलेयाम 500 के नोटो की गाड़ियों का प्रदर्शन करके 50000 रुपए पीड़ित परिवार को दिया गया और बड़े-बड़े वादे किए गए, अगर उस मामले में संलिप्त है, उस दिन वसूली के खेल की घटना हुई है तो पीड़ित के परिवार के साथ न्याय किया जाए।उसकी मदद की जाए नहीं तो इस मामले में जो लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए ।

पीड़ित के परिजन अब सेल टैक्स विभाग के उस दिन के घटना में शामिल डिप्टी कमिश्नर डी पी के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं और उसको लेकर आंदोलन करने की भी बात कर रहे हैं।

यही नहीं 12 अगस्त की घटना का संज्ञान लेकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा इस मामले में जांच करने के लिए भी लेटर आया हुआ है और उसकी जांच संभवतःअपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर के द्वारा की जा सकती है।

इस संबंध में आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि सेल टैक्स के चेकिंग के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने का जो आरोप लगा है उसकी जांच की जाएगी उसे मामले में सैयदराजा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पहले से ही दर्ज है, साक्ष्य के आधार पर जो लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!