Chandauli News: बाइक तेज रफ्तार से चलाना पड़ा भारी, खंभे से टकराने पर युवक की हुई मौत

Chandauli News: तेज गति से बाइक चलाते हुए एक युवक आ रहा था कि उसकी बाइक से नियंत्रण हट गया और वह खंभे से टकरा गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 11 May 2025 4:10 PM IST
Speeding bike collides with pol youth Died Road Accident News in hindi
X

 तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, युवक की हुई मौत (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव के समीप रविवार को एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी की लोगों के देखकर होश हो उड़ गए। तेज रफ्तार बाइक सवार को तेज गति से बाइक चलाना भारी पड़ गया। तेज गति से बाइक चलाते हुए एक युवक आ रहा था कि उसकी बाइक से नियंत्रण हट गया और वह खंभे से टकरा गया। जिससे तेज आवाज के साथ बाइक व चालक दोनों गड्ढे में गिर गये। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान गोरारी गांव के संदीप विश्वकर्मा के रूप में हुई । घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया।

तेज रफ्तार से बाइक खम्भे से टकराई, युवक की मौत

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार से बाइक चलाना युवक पर घातक साबित हुआ। बताया जा रहा है कि गोरॉरी गांव का संदीप विश्वकर्मा कहीं से तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आ रहा था कि इस दौरान बाइक का नियंत्रण उससे हट गया और बाइक अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे लगे हुए बिजली की खंभे से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक और युवक दोनों तेज आवाज के साथ सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए।


डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

घटना के बाद आनन फानन में तत्काल 112 नंबर की पुलिस भी आ गई और ग्रामीणों द्वारा घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story