Chandauli News: 25 हजार का इनामिया अपराधी चंदौली में गिरफ्तार, अवैध रिवाल्वर भी बरामद

Chandauli News: चंदौली में 25 हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने दबोचा, अवैध रिवाल्वर और कारतूस बरामद, कई मामलों में था वांछित

Ashvini Mishra
Published on: 25 Oct 2025 4:48 PM IST
Chandauli News: 25 हजार का इनामिया अपराधी चंदौली में गिरफ्तार, अवैध रिवाल्वर भी बरामद
X

25 हजार का इनामिया अपराधी चंदौली में गिरफ्तार (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना अध्यक्ष अतुल प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गोवध के अभियोग में वांछित शातिर गोतस्कर व टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले 25,000 रुपये के इनामिया को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर .38 बोर व एक जिंदा कारतूस .38 बोर बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा गंगा स्नान करने जा रहे मदन सिंह को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारते हुए भाग रहा था। उसी दौरान उसकी गाड़ी टकराई थी और वह मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में प्रार्थी अजय कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय अपरवल सिंह निवासी ग्राम सुरतापुर थाना बलुआ, चंदौली द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 17.01.2025 को मेरे भाई मदन सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष अपनी साइकिल से गंगा स्नान के लिए बलुआ घाट जा रहे थे। ग्राम सोनहुला में सुबह करीब 04:30 बजे बलुआ की ओर से चहनियां की तरफ जा रही एक सफेद रंग की पिकअप, जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगी थी, चालक द्वारा अत्यंत तेज गति से चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रहे मेरे भाई को टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्काल जिला अस्पताल चंदौली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिजली के पोल में टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया

उक्त बोलेरो पिकअप के चालक ने बिजली के पोल में टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया और गाड़ी से निकलकर भाग गया। गाड़ी के ऊपर से तिरपाल हटाकर देखा गया तो अंदर छह सांड मुंह और चारों पैर रस्सियों से बंधे हुए लदे थे। प्रार्थी की तहरीर के आधार पर थाना पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गंगा नदी बलुआ पुल बहद ग्राम सराय से गोवध के अभियोग में वांछित शातिर गोतस्कर व 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त वकील पुत्र बांके उर्फ जमुना प्रसाद निवासी ग्राम सरेहुआ खुर्द थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली उम्र करीब 36 वर्ष को एक अवैध रिवॉल्वर .38 बोर व एक जिंदा कारतूस .38 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2021 में मैं थाना कंदवा से गोतस्करी के मामले में जेल गया था तथा थाना सकलडीहा पर भी मेरे खिलाफ भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज है। दिनांक 17.01.2025 को मैं अपने तीन साथियों के साथ पिकअप में गोवंश लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था। सुबह लगभग 04 बजे हमारी गाड़ी से साइकिल सवार एक व्यक्ति बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सोनहुला के पास कबाड़ की दुकान के पास टकरा गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर टाइल में फंस गई और बिजली विभाग का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हम चारों लोग मौके से भाग गए थे।

रिवॉल्वर और कारतूस राह चलते एक व्यक्ति से खरीदे

अवैध असलहे के स्रोत के बारे में उसने बताया कि यह असलहा और कारतूस मैं लोगों को धमकाने और धौंस जमाने के लिए अपने पास रखता हूं। जब हम लोग गोवंश लेकर जाते हैं, तब भी मैं यह असलहा अपने पास रखता हूं ताकि मौके पर जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकूं। रिवॉल्वर और कारतूस मैंने बिहार में राह चलते एक व्यक्ति से खरीदे थे, जिसका नाम-पता मुझे नहीं मालूम।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वालों में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक जय नारायण यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचंद्र गिरी और कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा, थाना बलुआ जनपद चंदौली शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!