Chandauli News: बाजार में महिला चोर की भीड़ ने की पिटाई

Chandauli News: चंदौली बाजार में महिला चोर का सीसीटीवी वीडियो वायरल, भीड़ ने की पिटाई, हंगामे के बीच मौका पाकर आरोपी महिला मौके से हुई फरार।

Ashvini Mishra
Published on: 30 Oct 2025 10:01 PM IST
Woman beaten by crowd of thieves in market
X

बाजार में महिला चोर की भीड़ ने की पिटाई (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला को चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।

जानकारी के मुताबिक, बाजार में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बिरयानी की दुकान पर खाना खा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध महिला दुकान के आसपास घूमती नजर आई। मौका पाकर उसने व्यक्ति के पर्स से करीब एक हजार रुपये नकद निकाल लिए। कुछ देर बाद जब व्यक्ति ने पर्स देखा तो रुपये गायब थे।

शक होने पर दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें महिला की हरकत साफ दिखाई दी। फुटेज वायरल होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को पहचानकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

हंगामा बढ़ने पर महिला ने भीड़ का फायदा उठाकर किसी तरह खुद को छुड़ाया और मौके से फरार हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि तब तक महिला गायब हो चुकी थी।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में ऐसे संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

इस घटना के बाद से बाजार में दहशत और चर्चा दोनों का माहौल बना हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!