TRENDING TAGS :
Etawah News: भरथना में सर्राफा दुकान से टप्पेबाजी करती महिला रंगेहाथ पकड़ी गई
Etawah News: इटावा के भरथना में एक महिला को उस समय सराफा दुकान से टप्पे बाजी करते हुए पकड़ लिया गया जब महिला सर्राफा दुकानदार से सोने के ओम लॉकेट को लेने आई थी। तभी महिला रंगे हाथ लॉकेट को चुराते हुए पाई गई।
भरथना में सर्राफा दुकान से टप्पेबाजी करती महिला रंगेहाथ पकड़ी गई (photo: social media )
Etawah News: भरथना इलाके में एक तरफ दुकानदार की दुकान पर टप्पेबाजी करती हुई एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई।
दुकानदार से महिला ने मांगा सोने का लॉकेट
इटावा के भरथना में एक महिला को उस समय सराफा दुकान से टप्पे बाजी करते हुए पकड़ लिया गया जब महिला सर्राफा दुकानदार से सोने के ओम लॉकेट को लेने आई थी। तभी महिला रंगे हाथ लॉकेट को चुराते हुए पाई गई। बताते चलें कि मामला नगर पालिका के बाहर बनी दुकान का है। गांधीनगर के रहने वाले अमित ने बताया कि वह सोने चांदी के आभूषणों को जोड़ने का काम किया करते हैं। आज शनिवार को एक महिला उनकी दुकान पर आई और उनसे सोने का ओम लॉकेट मांगा। महिला ने और वजन वाले लॉकेट को मांगा। महिला को करीब 13 लॉकेट दिखाए गए इसके बाद एक लॉकेट अचानक से गायब हो गया। दुकानदार अमित काफी घबरा गया उसको महिला पर शक हुआ और उसने महिला को पकड़ लिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गए।
महिला को अपने साथ ले गई पुलिस
अमित ने बताया कि मेरे द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई थी कि उनकी दुकान से सोने का ओम लॉकेट को एक महिला ने चोरी कर लिया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गए। अमित ने आरोप लगाया कि महिला पर ओम लॉकेट है। जो कि अभी तक महिला से नहीं मिला है। लॉकेट की कीमत कम से कम 30 से 35 हजार रुपए बताई गई है। अमित ने मांग की है कि महिला के पास सोने का लॉकेट है जिसको उसने दुकान से चोरी किया है। महिला से उसका लॉकेट दिलवाया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!