×

Etawah News: पुलिस ने पांच लाख़ रूपये के गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा, एक फरार

Etawah News: इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर अवैध नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 8 July 2025 5:28 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा।

गस्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर अवैध नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला है जहां पुलिस ने गस्त के दौरान एक तस्कर को पकड़ने का काम किया। बताते चलें कि दिनांक 08.07.2025 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान पुलिस टीम जैसे ही रेलवे कॉलोनी ट्यूबवैल के पास पहुंची तो 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अपने साथ बोरा में कुछ लिए खड़े हैं और पास में एक मोटरसाइकिल खडी हैं । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 01 व्यक्ति को रेलवे कॉलोनी ट्यूबवैल के पास से 01 मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्राधिकारी ने मामले के बारे में दी जानकारी

सीओ सिटी अभय नारायण राय ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया जबकि दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी लगातार तलाश की जा रही। वहीं पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जीतू बताया उसके कब्जे से 34.500 किग्रा गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे के संबंध मे प्रपत्र मांगे जाने पर दिखाने मे असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह गांजा हम दोनों मिलकर आने - जाने वाले राहगीरों को बेचकर धन लाभ अर्जित करते है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story