छांगुर बाबा को हो सजा-ए-मौत...लड़कियों की ‘रेट लिस्ट’ पर भड़कीं बबीता चौहान; बोलींः बेटियां प्रयोगशाला नहीं जो...

Death Penalty For Chhangur Baba: आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने इस मामले पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि छांगुर बाबा पर गैर मुस्लिम समुदायों की लड़कियों को बरगलाने और धर्मांतरण के लिए ’रेट लिस्ट’ तैयार करना एक घिनौना कृत्य हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 July 2025 11:08 AM IST
Death Penalty For Chhangur Baba
X

Death Penalty For Chhangur Baba

Death Penalty For Chhangur Baba: राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और गैर मुस्लिम युवतियों को बहला-फुसलाकर अवैध धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिये जाने की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भी धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंटर छांगुर बाबा के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है।

आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने इस मामले पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि छांगुर बाबा पर गैर मुस्लिम समुदायों की लड़कियों को बरगलाने और धर्मांतरण के लिए ’रेट लिस्ट’ तैयार करना एक घिनौना कृत्य हैं। इससे पूरे देश में आक्रोश है। बबीता चौहान ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां किसी के लिए भी प्रयोशाला नहीं हैं, जिस पर धर्मांतरण की जहरीली सोच का टेस्ट किया जाए।

जो भी हमारी बेटियों को फंसाकर या फिर उनके साथ छल कर धर्म परिवर्तन कराते हैं। वे इस समाज के दुश्मन हैं और ऐसे में फांसी की सजा देनी चाहिए ताकि ऐसा कृत्य करने वालों को तगड़ा संदेश मिल सके। महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अवैध धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कड़े कानून बनाये हैं। अब समाज को ऐसे लोगों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है।

साजिशों के खिलाफ एकजुट हों महिलाएं

बबीता चौहान ने ऐसी साजिशों के खिलाफ राज्य की महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी धर्म परिवर्तन के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक बड़ा कदम है। उल्लेखनीय है कि यूपी के बलरामपुर जनपद के मधपुर में रहने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके गैंग की सदस्य नीतू उर्फ नसरीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। वहीं पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!