TRENDING TAGS :
धर्मांतरण की आड़ में खौफनाक साजिश! ISI से हाथ मिलाने की तैयारी में था छांगुर बाबा, नजदीकी बढ़ाने गया था काठमांडू
Changur Baba: छांगुर बाबा अपनी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और उसके पति नवीन के साथ मिलकर केवल अवैध धर्मांतरण का ही काम नहीं कर रहे थे बल्कि इसकी आड़ में एक खौफनाक साजिश रच रहे थे।
Changur Baba
Changur Baba: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किये गये जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनामों की परतें खुलने लगी है। छांगुर बाबा अपनी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और उसके पति नवीन के साथ मिलकर केवल अवैध धर्मांतरण का ही काम नहीं कर रहे थे बल्कि इसकी आड़ में एक खौफनाक साजिश रच रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक वह देश विरोधी षडयंत्र और सद्भाव को खत्म करने की प्लानिंग कर रहे थे।
छांगुर बाबा के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। वह भात को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना देख रहा था। जिसके लिए वह युवतियों का धर्मांतरण करा रहा था। भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी हाथ मिलाने वाला था। जिसके लिए वह काठमांडू भी गया था। लेकिन इससे पहले वह सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया। जिससे देश बड़ी अनहोनी से भी बच गया।
स्थित पाकिस्तान दूतावास में आयोजित हुआ सम्मेलन
बीते कुछ दिनों पहले नेपाल के पूर्व सैनिकों को सम्मेलन काठमांडू में पाकिस्तान दूतावास में हुआ था। जिसमें पाकिस्तान की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। इस सम्मेलन में पाकिस्तान दूतावास के सैन्य सलाहकार कर्नल मुहम्मद अली अल्वी भी थे। सम्मेलन की आड़ में पाकिस्तानी दल ने भारतीय सीमा का दौरा किया था। जिसमें आईएसआई के अफसर भी थे।
आईएसआई के नजदीक आने नेपाल गया था छांगुर बाबा
आईएसआई से नजदीकी बढ़ाने के लिए नेपाल के सीमावर्ती जनपद दांग के एक धार्मिक नेता के साथ छांगुर बाबा वहां पहुंचा था। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उसकी भेंट नहीं हो सकी। सुरक्षा एजेंसियों ने जब यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी। तब जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन पर नजर रखी गयी। छांगुर बाबा की यह योजना थी कि वह हिंदू युवतियों का धर्मांतरण करा उनका निकाह नेपाल में मौजूद आईएसआई एजेंटों और स्लीपर सेल से करा दें। इससे उसकी आईएसआई से नजदीकी बढ़ जाती और उसके मंसूबे पूरे होने लगते।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge