Chitrakoot News: धर्मांतरण कराने की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, तीसरा फरार

Chitrakoot News: रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनुवा गांव में पिछले करीब एक साल से घर के भीतर गरीब परिवारों को धर्मांतरण कराने का प्रयास कुछ लोग कर रहे थे।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 11 Oct 2025 2:23 PM IST
Chitrakoot News: धर्मांतरण कराने की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, तीसरा फरार
X

धर्मांतरण कराने की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया  (photo: social media )

Chitrakoot News: गरीब परिवारों को धन का लालच देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे दो लोगों को पुलिस ने पहुंचकर हिरासत में ले लिया है। जबकि तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। हिरासत में लिए गए दोनो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनुवा गांव में पिछले करीब एक साल से घर के भीतर गरीब परिवारों को धर्मांतरण कराने का प्रयास कुछ लोग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक शिवेन्द्र सिंह व अश्विनी तिवारी ने थाने में पहुंचकर सूचना देते हुए तहरीर दी। बताया कि घुनुवा के रहने वाले दो लोग घर के भीतर पिछले करीब एक वर्ष से गरीब परिवारों को मतांतरण करने का दबाव बना रहे है। इसमें दूसरे गांव का भी एक व्यक्ति आकर गरीब परिवारों को मतांतरण के लिए विवश कर रहा है।तीनो लोग करीब 10 हिंदू परिवारों को धन का प्रलोभन देकर हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में अभद्र बातें कहकर ईसामसीह का महिमा मंडन करते है।

बाइबिल की कथा सुनाकर गरीब परिवारों को मतांतरण करने का प्रयास

तहरीर में बताया कि प्रार्थना सभा व बाइबिल की कथा सुनाकर गरीब परिवारों को मतांतरण करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद शुक्ला ने बताया कि घुनुवा निवासी भारत वर्मा, रामविशाल सविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनका एक अन्य साथी महेश निवासी हटवा थाना मऊ मौके से भाग निकला है। जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की तहकीकात चल रही है।



1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!