Chitrakoot News: चित्रकूट में राजस्व लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए

Chitrakoot News: चित्रकूट तहसील में रिश्वत लेते राजस्व लिपिक और कर्मचारी रंगे हाथ पकड़े गए

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 23 Sept 2025 9:16 PM IST (Updated on: 23 Sept 2025 10:01 PM IST)
Chitrakoot News: चित्रकूट में राजस्व लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए
X

Chitrakoot News: सदर तहसील कर्वी में तैनात राजस्व लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब पीड़ित अधिवक्ता से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर बार-बार रिश्वत मांगी जा रही थी और उसे लगातार तहसील के चक्कर काटने पर मजबूर किया जा रहा था।

मुख्यालय कर्वी के पास स्थित तरौंहा निवासी अधिवक्ता रमाकांत त्रिवेदी ने एंटी करप्शन प्रभारी बांदा, श्यामबाबू सिंह को शिकायत दी थी कि उन्होंने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन तहसील में तैनात राजस्व लिपिक (माल बाबू) राहुल देव, अपने सहयोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इश्तियाक खान के माध्यम से 6,000 रुपये की घूस की मांग कर रहे हैं।

शिकायत पर जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद मंगलवार को एंटी करप्शन प्रभारी सीबी सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने ट्रैप ऑपरेशन किया। शिकायतकर्ता के माध्यम से 6,000 रुपये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दिए गए, जिसे वह लेकर सीधे राजस्व लिपिक के पास पहुंचा। उसी समय पहले से तैयार टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

इसके बाद दोनों को कर्वी कोतवाली ले जाया गया, जहां पूछताछ और तलाशी में राजस्व लिपिक राहुल देव के पास से 10,070 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने स्वीकार किया कि घूस की रकम राजस्व लिपिक के कहने पर ली गई थी। इसके आधार पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!