TRENDING TAGS :
Azamgarh News: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते किया गिरफ्तार, तहसील परिसर में मचा हड़कंप
मेहनगर तहसील में तैनात लेखपाल राजेश मौर्य को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।
Azamgarh News: मेहनगर तहसील के गोपालपुर में तैनात लेखपाल राजेश मौर्य को घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब राजेश मौर्य कथित तौर पर जमीन सम्बन्धी मामले में एक स्थानीय निवासी से रिश्वत ले रहे थे। उसी समय यह कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर गॉव के एक निवासी ने राजेश मौर्य पर जमीन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल ने काम करने के बदले रुपये की मांग की, कार्य को करने के लिए टाल दिया जाता था। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक प्लान बनाकर तय योजना के तहत, शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा गया।
शिकायतकर्ता ने जैसे ही लेखपाल को रुपए दिए, पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लेखपाल के हाथ धुलवाए, जिसमें केमिकल युक्त नोटों के निशान मिले।
इस घटना से मेहनगर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ लेखपालों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन एंटी करप्शन टीम ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराया। लेखपाल संघ का आरोप है कि एंटी करप्शन द्वारा यह कार्रवाई साजिश के तहत की जा रही है। लेखपाल संघ ने इसकी घोर निंदा की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!