TRENDING TAGS :
रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार हुआ लेखपाल, कार्यालय से घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन टीम
Sant Kabir Nagar News: एंटी करप्शन विभाग बस्ती की टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद तहसील से शुक्रवार को एंटी करप्शन विभाग बस्ती की टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उस पर भूमि पैमाइश के नाम पर पांच हजार रुपए घूस लेने का आरोप है। एंटी करप्शन विभाग की तरफ से लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
मगहर के अंजान शरीफ मोहल्ला निवासी बेलाल अहमद का भूमि विवाद का मामला चल रहा है। वहां पर लेखपाल राम अवध तैनात हैं। बेलाल अहमद अपने भूमि की पैमाइश कराने के लिए बार-बार कह रहे थे। इसके लिए लेखपाल की तरफ से पांच हजार रुपए की मांग की गई। बेलाल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग बस्ती से की। मामले को संज्ञान में लेकर एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार को खलीलाबाद तहसील में केमिकल लगे नोट को लेकर बेलाल को लेखपाल के पास भेजा। बेलाल के आस पास विभाग की टीम घूमती रही। जैसे ही बेलाल के हाथ से लेखपाल ने रुपए लिए तुरंत टीम ने उसे दबोच लिया। उसे साथ में लेकर बखिरा थाने चली गई। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी।
लेखपाल को किया गया गिरफ्तार
जैसे ही बेलाल के हाथ से लेखपाल ने रुपए लिए तुरंत ही एंटी कप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों घूस लेते दबोच लिया। टीम उसे घसीट कर अपनी कार तक ले गई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग वीडियो बनाने लगे। फिलहाल लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!