TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
Chitrakoot News: चित्रकूट मुठभेड़ में दो बदमाश, एक सिपाही घायल, पांच बदमाश गिरफ्तार, तमंचे बरामद।
Chitrakoot News
Chitrakoot News: जनपद में पिछले एक माह से बदमाशों और चोर गिरोह के सक्रिय होने की चर्चाओं के बीच शनिवार तड़के पुलिस का इनसे आमना-सामना हो गया। अब तक कई गांवों में ग्रामीणों ने संदिग्धों को देखकर लाठी-डंडों से खदेड़ा भी है। पुलिस इन घटनाओं को महज अफवाह मानकर चल रही थी। शनिवार तड़के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित काली घाटी में खंभेश्वर आश्रम के पास मवेशी चोरी करने आए बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश और एक सिपाही घायल हो गए।
कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशु चोर गिरोह के सदस्य कुछ मवेशियों की चोरी कर चुके हैं, जिन्हें वे रात में ले जाने वाले हैं। सूचना मिलने पर मानिकपुर, मारकुंडी, कोतवाली कर्वी और बहिलपुरवा थाना की पुलिस सक्रिय हो गई। शनिवार तड़के करीब 3 बजे यूपी 112 को मवेशी चोरी की सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस ने काली घाटी के पास मौजूद पशु चोर गिरोह को घेर लिया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 35 वर्षीय नूर आलम (निवासी अलीगंज, थाना पोखराज, जनपद कौशांबी) और 27 वर्षीय जाफर अली (निवासी खुशी गली नंबर एक, मस्जिद के पास, सिटी कोतवाली, सतना म.प्र.) घायल हो गए। वहीं, बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी सत्यपाल सिंह और सीओ मऊ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों घायलों के अलावा तीन और बदमाशों 20 वर्षीय मोहम्मद अयान (पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी नजीराबाद, सतना), 20 वर्षीय अंकुल यादव (पुत्र गुलाब यादव, निवासी नया गांव, थाना सभापुर, सतना), और 35 वर्षीय विजय सिंह चौहान (निवासी मुख्तियारगंज, सतना, म.प्र.) को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए गए हैं। कुछ बदमाश जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। घायल बदमाशों को सीएचसी मानिकपुर और घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया गया कि बदमाश चोरी की गई भैंसों को लेने आए थे। ये लोग पहले कार से रेकी करते थे, फिर मवेशियों की चोरी करते थे। मौके से डीसीएम, एक कार और चोरी की गई सात भैंसें भी बरामद की गई हैं।एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ संबंधित जनपदों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!