TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: रेडक्रास सोसाइटी में केशव शिवहरे पद मुक्त, डा. तनुषा टीआर सचिव
Chitrakoot News: दैवीय आपदाओं से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीबों की मदद के लिए रेडक्रास सोसाइटी काम करती है।
रेडक्रास सोसाइटी में केशव शिवहरे पद मुक्त (photo: social media )
Chitrakoot News: दैवीय आपदाओं से लेकर गरीबों की मदद के लिए हर तरह से कार्य कर रही रेडक्रास सोसाइटी में सचिव के पद से केशव शिवहरे हटा दिए गए है। अब उनकी जगह डीएम शिवशरणप्पा जीएन की पत्नी जिला अस्पताल की चिकित्साधिकारी डा तनुषा टीआर को सोसाइटी का सचिव बनाया गया है। उनकी अगुवाई में सोसाइटी लगातार सामाजिक कार्यों व गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की मदद कर रही है।
दैवीय आपदाओं से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीबों की मदद के लिए रेडक्रास सोसाइटी काम करती है। जिले में सोसाइटी आम लोगों के बीच महज खानापूरी करती ही नजर आती रही है। इधर कुछ महीनों से सोसाइटी काफी लोगों को मदद करने में आगे आई है।
रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम
सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम है। सोसाइटी के जरिए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैंप के अलावा दैवीय आपदाओं भूकंप, बाढ़, सूखा आदि की स्थिति होने पर प्रभावित लोगों को भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं, पुनर्वास में मदद की जाती है। आपदा राहत के लिए समुदायों को भी तैयार करने की जिम्मेदारी भी सोसाइटी निभाती है।
सीएमओ ने बताया कि अभी तक सचिव की जिम्मेदारी केशव शिवहरे संभाल रहे थे। लेकिन अब उनकी जगह चिकित्साधिकारी डा तनुषा टीआर को सचिव बनाया गया है। अब वह बतौर सचिव अपनी जिम्मेदारी संभाल रही है। हाल ही में सोसाइटी के जरिए करीब क्षय रोग से पीड़ित करीब तीन सौ लोगों को पोषण पोटली का वितरण किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!