Chitrakoot News: चित्रकूट कोषागार घोटाले में 15 गिरफ्तार, 30 आरोपी अब तक जेल भेजे गए

Chitrakoot News: 43 करोड़ के चित्रकूट कोषागार घोटाले में एसआईटी ने 15 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक 24 पेंशनर और 4 दलाल पहुंच चुके हैं जेल।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 29 Oct 2025 9:12 PM IST
Chitrakoot News: चित्रकूट कोषागार घोटाले में 15 गिरफ्तार, 30 आरोपी अब तक जेल भेजे गए
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News: कोषागार से 93 पेंशनरों के खाते में अनियमित भुगतान कर 43.13 करोड़ रुपये के घोटाले में बुधवार को 15 नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी एसआईटी ने की। इन सभी को बुधवार की शाम मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया है। इनमें दो लोग कोषागार में तैनात पटल सहायक भी शामिल है। अब तक इस घोटाले में शामिल 30 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जिनमें 24 पेंशनरों के साथ चार दलाल भी शामिल है। जेल भेजी जा चुकी पेंशनरों में तीन महिलाएं भी शामिल है।

कोषागार घोटाले ने पूरे यूपी में हडकंप मचा रखा है। इस घपले के सामने आने के बाद प्रदेश के भी कोषागारों में छानबीन चल रही है। चित्रकूट में हुए घोटाले के मामले में चार कोषागार कर्मियों व 93 पेंशनरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। एएसपी सत्यपाल सिंह की निगरानी में पूछताछ के लिए एसआईटी ने बुधवार को नामजद आरोपित पेंशनरों को कोतवाली बुलाया था। करीब दो दर्जन पेंशनर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। एसआईटी ने दिन भर पेंशनरों से अलग-अलग पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी रही। सूत्रों की मानें तो पेंशनरों ने अनियमित भुगतान में जिन लोगों को कमीशन दिया है और कौन लोग उनका माध्यम रहे है, इसकी जानकारी दी। एसआईटी ने कोषागार कर्मी पटल सहायक विकास सिंह सचान व अशोक वर्मा से भी पेंशनरों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर सवाल करते हुए पूछताछ की।

इसके बाद दोनो कोषागार कर्मियों व 11 पेंशनरों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें पेंशनर च्द्रिरका प्रसाद निवासी रामपुर तरौंहा थाना बहिल पुरवा, शिव बहादुर निवासी मनकुंवार थाना मऊ, नत्थूराम यादव निवासी नांदी थाना पहाडी, बलवंत यादव निवासी अनीपुर थाना राजापुर, दीनानाथ यादव निवासी करौंदीकला थाना रैपुरा, नवल किशोर निवासी टिटिहरा थाना भरतकूप, महिपाल यादव निवासी भभेट थाना राजापुर, नाथूराम निवासी लोधौरा बरेठी थाना रैपुरा, दयाराम त्रिपाठी निवासी हनुवा थाना मानिकपुर, रूक्मिणी देवी निवासी भदेउरा थाना राजापुर शामिल है। इनके अलावा दो महिला पेंशनर जगुवा पत्नी स्व सत्यव्रत निवासी ब्यूर कोतवाली कर्वी, सुनीता देवी पत्नी स्व भवन कुमार निवासी नारायणपुर कोतवाली कर्वी व लईला देवी पत्नी स्व गया प्रसाद निवासी नई दुनिया कर्वी भी गिरफ्तार की गई। इन सभी आरोपितों को मेडिकल परीक्षण के बाद देर शाम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया है।

तीन पेंशनरों को पूछताछ से पहले हालत बिगड़ने पर ले जाना पड़ा अस्पताल

जिन पेंशनरों के खातों में अनियमित तरीके से पैसा भेजा गया है, उनमें ज्यादातर 70 साल से अधिक उम्र के है। इनमें ज्यादातर तरह-तरह की बीमारियों के शिकार होकर चलने-फिरने लायक भी नहीं है। बुधवार को एसआईटी के बुलाने पर परिजन पूछताछ के लिए पेंशनरों को लेकर कोतवाली कर्वी पहुंचे थे। ज्यादातर पेंशनर काफी बुजुर्ग होने के साथ ही बीमारियों से भी ग्रसित नजर आए। कोतवाली पहुंचने पर पूछताछ से पहले ही जीवन प्रसाद यादव, कमलेश दीक्षित निवासी नादी व माया देवी की तबीयत बिगड़ गई। इनको चक्कर जैसा आ रहा था। आनन-फानन परिजनों ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।

कोतवाली परिसर से भीड़ को हटाती रही पुलिस

पूछताछ के लिए लाए गए पेंशनरों को लेकर उनके परिवारीजन पहुंचे कोतवाली पहुंचे थे। परिसर के भीतर पेंशनरों के परिजनों के अलावा अन्य लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। दिन भर पेंशनरों और उनके परिजनों के साथ ही अन्य लोगों को जमावड़ा लगा रहा। पेंशनरों को शेड के नीचे बैठाया गया था। इसके बाद एक-एक पेंशनर को बुलाकर एसआईटी ने पूछताछ की। परिसर में भीड़ बढ़ती देख कई बार पुलिसकर्मियों ने लोगों को बाहर किया। इसके बाद भी शाम तक कोतवाली गेट पर सड़क में काफी लोगों की भीड़ जुटी रही।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!