TRENDING TAGS :
Chitrakoot Navodaya School Probe: बड़ा एक्शन, दो महिला कर्मचारियों की सेवा समाप्त
खराब भोजन व अव्यवस्था पर छात्रों के हंगामे के बाद जांच टीम ने लिए सख्त फैसले
Chitrakoot Navodaya School Probe News ( image from Social Media)
Chitrakoot Navodaya School Probe: जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर में साफ सफाई, बिजली, पानी की अव्यवस्था व खराब भोजन परोसने के मामले में छात्रों ने एक दिन पहले काफी हंगामा किया था। इस मामले में स्टोर कीपर की गिरफ्तारी के साथ ही खानपान सहायक को हटाया गया था। दूसरे दिन डीएम के स्तर से गठित जांच टीम ने पहुंचकर छानबीन की। इसके साथ ही इस मामले में छात्राओं से मिली शिकायतों के आधार पर संविदा में तैनात महिला परामर्शदात्री मृदुलता सिंह व आउटसोर्सिंग कर्मचारी मैट्रन आशा सिंह की सेवा समाप्त की गई है।
एक दिन पहले गुरुवार को करीब तीन सौ छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर सुबह से दोपहर तक खुद को हॉस्टल में बंद कर रखा और भोजन ग्रहण नहीं किया। छात्र डीएम के आने पर अपनी समस्याएं बताने की बात कह रहे थे। बाद में एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम समेत कई अधिकारियों ने पहुंचकर छात्रों को समझाया। इसके बाद ही वह माने। इस मामले में डीएम ने स्टोर कीपर को गिरफ्तार कराया था। जबकि नवोदय विद्यालय प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्टोर कीपर व खानपान सहायक को हटा दिया था।
डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव व एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता की टीम गठित की थी। दो दिन में टीम को जांच कर रिपोर्ट देनी है। शुक्रवार को टीम में शामिल एडीएम व एसडीएम के अलावा डीआईओएस रविशंकर व अभिहित अधिकारी जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे। टीम ने मेस, हॉस्टल समेत पूरे परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। टीम ने रजिस्टर आदि भी देखे। छात्रों से पूरे मामले को लेकर बयान दर्ज किए।
टीम को छात्रों ने बताया कि उनको गुणवत्ताविहीन भोजन दिया जाता है। कच्ची रोटियां दी जाती है। चावल सही ढंग से पकाते नहीं है। दाल पानी की तरह रहती है। खराब भोजन मिलने से उनका पेट खराब हो रहा है। ज्यादातर बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है। कई बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ। उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया। टीम ने प्रधानाचार्य डा सपना सिंह समेत स्टोर कीपर, खानपान सहायक, शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए। मेस व स्टोर में जाकर खाद्य सामग्री की स्थिति देखी। स्टाक में मिले खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल के अलाव तेल मसालों के सैंपल भरवाए। जिनकी जांच प्रयोगशाला में भेजकर कराई जाएगी। इसके बाद टीम ने परिसर में साफ-सफाई को भी देखा।
विद्यालय में हंगामे के बाद सुधरी भोजन व्यवस्था
खराब भोजन परोसने के विरोध में छात्रों के हंगामे के बाद दूसरे ही दिन शुक्रवार को व्यवस्थाएं सुधरी नजर आई। विद्यालय में भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। जिला प्रशासन के सख्त रुख व मामले का संज्ञान उच्च स्तर पर लेने के बाद छात्रों को अब भोजन गुणवत्तापूर्ण दिया जा रहा है। शनिवार को सभी छात्रों ने भोजन ग्रहण किया। इसके साथ ही स्टाफ ने ही भोजन किया।
असिस्टेंट कमिश्नर व कानपुर के प्रधानाचार्य भी जांच करने पहुंचे
छात्रों के हंगामे को नवोदय विद्यालय प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। पहले ही दिन नवोदय विद्यालय के डीसी ने स्टोर कीपर व खानपान सहायक को प्रथम दृष्ट्या जिम्मेदार मानते हुए हटा दिया था। इसके साथ ही नवोदय विद्यालय प्रशासन ने भी पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। शनिवार को जांच के लिए असिस्टेंट कमिश्नर शिव पांडेय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने छात्रों और विद्यालय स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी ली। दोनो लोग अभी विद्यालय में ही छानबीन के लिए रुके हुए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


