TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: सीडीओ निरीक्षण में शिक्षा और स्वच्छता व्यवस्था की पोल खुली, शौचालयों पर ताले
Chitrakoot News: चित्रकूट के इटरौर भीषमपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में सीडीओ के निरीक्षण के दौरान खराब शिक्षा गुणवत्ता और स्वच्छता की गंभीर लापरवाही उजागर हुई।
Chitrakoot News
Chitrakoot News: इटरौर भीषमपुर गांव में संचालित कंपोजिट विद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें शिक्षा गुणवत्ता के साथ ही व्यवस्थाओं की हकीकत खुलकर सामने आई। सीडीओ के पूंछने पर कक्षा 6 का छात्र भाग करने में असमर्थ रहा। कक्षा 7 की छात्राओं अंग्रेजी की दक्षता सामान्य पाई गई। बच्चों को आयरन की गोली नहीं दी जाती है। मध्यान्ह भोजन के संबंध में बच्चों ने संतोष व्यक्त किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता अब तक नहीं कराई गई है। विद्यालय परिसर में बने आठ शौचालयों में से छह में ताले बंद मिले। दो शौचालयों में अत्यंत गंदगी पाई गई। शिक्षक स्टाफ विद्यार्थियों को मूलभूत सैनिटेशन व हाइजीन के संबंध में जागरूक नहीं करते। खुद के स्तर से शौचालयों के रखरखाव व नियमित उपयोग में लाए जाने के प्रयास नहीं किए जाते हैं। जिसके चलते शौचालय निष्प्रयोज्य व जर्जर होते जा रहे हैं।
भवन के अंदर पड़े दो कूड़ादान टूटे मिले। स्मार्टक्लास के लिए लगी एलसीडी निष्क्रिय पाई गई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बीआरसी से संपर्क कर जल्द संचालित कराएंगे। सीडीओ ने बीएसए को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सैनिटेशन तथा हाइजीन के संबंध में नियमित रूप से जानकारी दी जाए। विद्यालय परिसर में बने शौचालयों का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। स्कूलों को प्राप्त होने वाली कंपोजिट ग्रांट से विद्यालयों में पूर्व से स्थापित विभिन्न प्रकार की सामग्री का रखरखाव किया जाए। सीएमओ को निर्देशित किया कि विद्यालयों में किशोरी बालिकाओं के लिए निर्धारित सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति सुनिश्चित करें। आयरन की गोलियों का नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन के दौरान सेवन कराया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!