TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चोरखरी भौंठी जंगल में संदिग्धों के आतंक से ग्रामीण सतर्क, पुलिस सर्चिंग
Chitrakoot: ग्रामीण रात-दिन सतर्क, पुलिस ड्रोन से तलाश में जुटी, एसपी ने सतर्कता का निर्देश दिया
चोरखरी भौंठी जंगल में संदिग्धों के आतंक से ग्रामीण सतर्क, पुलिस सर्चिंग (Photo- Newstrack)
Chitrakoot News: जिले में बदमाशों और चोरों की धमाचौकड़ी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिन पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान चोर मवेशी तस्करों को गोली भी लग चुकी है। पांच मवेशी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। लोग बदमाशों की चर्चाओं को देखते हुए रात में रतजगा भी कर रहे है। अब तो दिनदहाड़े भी संदिग्ध नजर आने लगे है। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे रैपुरा थाना क्षेत्र के मदना गांव के समीप चोरखरी भौंठी के जंगल में पांच संदिग्धों के नजर आने पर कई गांवों के ग्रामीण लामबंद होकर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे तीन सीओ ने कई थानों की पुलिस के साथ करीब चार घंटे तक सर्चिंग आपरेशन भी चलाया। लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला।
चरवाहों ने जंगल में पांच संदिग्धों को देखा
पुलिस टीम ने ड्रोन के जरिए भी संदिग्धों की तलाश की। फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। एसपी अरुण कुमार सिंह ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बताते हैं कि चरवाहे मवेशी चराने सोमनाथ मंदिर के समीप मदना रोड स्थित चोरखरी भौंठी के जंगल में गए थे। करीब 11 बजे चरवाहों ने जंगल में पांच संदिग्धों को देखा। चरवाहों के मुताबिक एक व्यक्ति बंदूक लिए था। जबकि अन्य चार लोग फरसा, बल्लम व लाठी के साथ नजर आए।
डरे-सहमे चरवाहे भौंठी से अपने मवेशी समेटकर नीचे गांव की तरफ उतर आए और ग्रामीणों को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही मदना, ऐचवारा, चर, चरदहा आदि के करीब तीन सैकड़ा ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बहिल पुरवा आशुतोष तिवारी व सरैंया चौकी प्रभारी पहुंचे और घेराबंदी शुरु की। कुछ ही देर में सीओ सिटी अरविंद वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव, रैपुरा विनोद शुक्ला भी पहंुच गए। इनके बाद सीओ मऊ फहद अली, सीओ यातायात यामीन अहमद भी एसओजी टीम के साथ पहुंचे। पुलिसबल ने ग्रामीणों के साथ भौंठी को चारो तरफ से घेरने के बाद जंगल में सर्चिंग आपरेशन शुरु किया। करीब चार घंटे तक चली सर्चिंग के बाद जंगल में कोई संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने सभी लोगों से सतर्क रहने को कहा
पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर संदिग्धों की तलाश की। एसपी अरुण कुमार सिंह भी जानकारी मिलने पर मौके में पहुंचे। उन्होंने चरवाहों व ग्रामीणों से जानकारी ली। कहा कि सभी लोग सतर्क रहें। अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो पुलिस को अवगत कराएं। अगर किसी संदिग्ध को पकड़ें तो उसे बैठा लें। उसके साथ मारपीट आदि न करें। पुलिस के पहुंचने पर संदिग्धों को सौंप दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!