TRENDING TAGS :
बचा लें सीएम...जो हुआ सो हुआ..., झांसी जेल में शिफ्ट होने के बाद अतीक के बेटे अली ने लगायी गुहार
Atique Ahmed Son Ali Ahmed: अली अहमद ने झांसी कारागार में शिफ्ट होने के दौरान कहा कि अब तक जो हो गया। सो हो गया। लेकिन अब अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।
Atique Ahmed Son Ali Ahmed
Atique Ahmed Son Ali Ahmed: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार को उत्तर प्रदेश के नैनी जेल से झांसी कारागार शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान अतीक अहमद के बेटे अली ने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी पीड़ा पहुंचायी। अली अहमद ने झांसी कारागार में शिफ्ट होने के दौरान कहा कि अब तक जो हो गया। सो हो गया। लेकिन अब अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसलिए उन्हें बचाया जाए।
अली ने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि अब और ज्यादा न सताया जाए। अली अहमद ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब वह नैनी जेल में थे तब उन्हें वहां पर बिल्कुल अकेला रखा गया था। न किसी से भी मिलने नहीं दिया जाता था। न ही किसी से बात करने की इजाजत दी जाती थी। अब मुझे होम डिस्ट्रिक्ट से चार-पांच सौ किमी दूर झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
कारागार में नगद रुपए मिलने के सवाल पर अतीक अहमद के बेटे अली ने कहा कि वहां जो भी पैसा मिला था। वह कूपन खरीदने के लिए था। जिसकी जेल में अनुमति थी। लेकिन इसे गलत तरीके से सबसे सामने पेश किया गया। इस दौरान अली अहमद ने बार-बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया और कहा कि जो हुआ सो हुआ, अब और ज्यादा न सताया जाए। मुझे बचा लें मुख्यमंत्री।
अली ने आगे कहा कि होम डिस्ट्रिक्ट से अब 400-500 किमी दूर झांसी जेल में शिफ्ट किया गया है। इतने छोटे से चेम्बर में लाया गया है। जेल में खतरा होगा या नहीं यह बेहतर जानते हैं। अली ने कहा कि मैंने दिल्ली में रहकर लॉ की पढ़ाई की है। मुझ पर फर्जी मुकदमा लगाया गया। अल्लाह जानता है कि वह यहां पर सुरक्षित रह भी पायेंगे या नहीं। मेरे खिलाफ फर्जी आठ मामले दर्ज किये गये।
उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पिछले 38 महीने से नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। उसने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। उस पर आरोप है कि उसने प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। कुछ महीने पहले अली अहमद की बैरक से नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी ‘फांसी घर’ सेल में शिफ्ट कर दिया था। इस सेल में 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और पैनी सुरक्षा व्यवस्था रहती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!