Umar Ansari: मुख्तार का बेटा उमर अंसारी, गाजीपुर से कासगंज जिला जेल शिफ्ट

Umar Ansari: उमर अंसारी को सुरक्षा कारणों से गाजीपुर जेल से कासगंज जिला कारागार में शिफ्ट किया गया। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की थी।

Ajay Chauhan
Published on: 23 Aug 2025 6:48 PM IST
X

Umar Ansari: कासगंज जनपद में आज मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जेल से कासगंज जनपद के पचलाना स्थित जिला कारागार कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है ।मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के वकील लियाकत अली की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है।गाजीपुर में एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत ने वकील लियाकत अली की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की है।वकील लियाकत अली पर कोर्ट में पेश कागजातों में फर्जीवाड़ा का आरोप है।मुख्तार के बेटे उमर और वकील लियाकत अली दोनो पर कोर्ट के कागजातों में फर्जीवाड़ा का आरोप है।आरोप है कि दोनों ने कोर्ट में पेश कागजातों में फर्जी तरीके से फरार चल रही मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी के हस्ताक्षर बनाए हैं,फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जेल से जमानत लेने के दोनो पर आरोप है।इस मामले में कोर्ट ने कल उमर अंसारी की जमानत याचिका खारिज की थी।इस मामले में उमर अंसारी गाजीपुर जेल में बंद था। इसी मामले में आरोपी वकील लियाकत अली ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए उमर अंसारी ने बताया मुझको फर्जी तरीके से फसाया गया है मैंने किसी भी तरह की कोई अर्जी कोर्ट में दाखिल नहीं की थी मुझे गलत तरीके से फंसा कर जेल भेजा जा रहा है। कासगंज जिला जेल मे इससे पहले अफ़जाल अंसारी भी लाया गया था, सुरक्षा के लिहाज से जेल प्रशासन गाजीपुर से उमर अंसारी को कासगंज जेल भेजा गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!