TRENDING TAGS :
Jhansi News: सास की निर्मम हत्या करने वाली पूजा जाटव से खौफ में भैया‑भाभी, ‘जेल से बाहर आने पर नहीं स्वीकारेंगे’
Jhansi News: जेल से रिहा होने के बाद जेठ और जेठानी ने साफ कहा है कि अब वो पूजा को स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि “जो पति तक संभाल नहीं सकी, वह किसी की नहीं संभाल सकती।
सास की निर्मम हत्या करने वाली पूजा जाटव से खौफ में भैया‑भाभी (photo: social media )
Jhansi News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव के सास–ससुर, जेठ–जेठानी व अन्य पर करीबी रिश्तों में घुसकर हत्या कराने की सनसनीखेज घटना ने पूरे परिवार में दहशत मचा दी है। जेल से रिहा होने के बाद जेठ और जेठानी ने साफ कहा है कि अब वो पूजा को स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि “जो पति तक संभाल नहीं सकी, वह किसी की नहीं संभाल सकती।”
भैया‑भाभी का तीखा रूख और जेल से रिहाई के बाद तनातनी
• पूजा की रिहाई पर उसका परिवार खौफ में है। भैया‑भाभी ने स्पष्ट कहा:
“हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे। उसने पत्नी तक नहीं बचाई तो हम क्या उम्मीद करें?”
• उनका मानना है कि पूजा को सजा जरूर मिलनी चाहिए—चाहे वह पति की हुई या भैया‑भाभी की—और फिर भी उन्होंने रिश्ते तोड़ लिए।
पैचिदा प्रेम‑हत्या कहानी: तीन तलाक और चार पति
• पहले पति रमेश (ओरछा–MP); झगड़े के दौरान गोली चलवा दी गई।
• जेल में ही पूजा की मुलाकात ग्राम कुम्हरिया के लाखन उर्फ कल्याण से हुई, जिनके साथ लिव‑इन में संबंध बना।
• कल्याण की संदिग्ध मौत के बाद पूजा को उनके परिवार ने विधवा मान लिया।
• इसके बाद पूजा ने जेठ संतोष, जेठानी रागिनी और अंततः ससुर अजय के खिलाफ गलत रिश्तों को अंजाम दिया।
हत्या की घटनाक्रम
1. 22 जून: पूजा ने बेटी के जन्मदिन का बहाना बनाकर जेठ, ससुर को बुलाया।
2. 23 जून सुबह: बहन कमला (कामिनी) व प्रेमी अनिल वर्मा ने बाइक से झांसी आकर सास सुशीला देवी को नशीली दवा दी।
3. सुशीला की गला दबाकर हत्या करवा दी गई और आरोपी फरार हो गए।
साजिश के सुराग और पुलिस की कार्यवाही
• हत्या के बाद पूजा ने अपने दोनों पतिों को फंसाने का प्रयास किया, लेकिन ससुर के बयान और शुरुआती जांच में झांसी पुलिस को पूजा पर शक हुआ।
• पूजा ने अंततः अपराध स्वीकार किया, वहीं उसकी बहन भी गिरफ़्तार हुई।
रिश्तों की हत्या, इंसाफ की पुकार
कुछ ऐसे चमत्कारी रिश्ते जो खूबसूरत शुरुआत करते हैं, लेकिन अंधेरे में मौत की साजिश रच जाते हैं।
पूजा का यह कांड बताता है कि प्यार की चमक में कितना अँधेरा छिपा हो सकता है। जेल से रिहाई के बाद उसके खिलाफ परिवार का विरोध और इंसाफ की माँग कहानी में नया मोड़ जोड़ रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!