TRENDING TAGS :
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आरटीआई विभाग ने सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिखाई निडरता...
UP Congress: समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आरटीआई विभाग के पदाधिकारियों को बधाई दी।
UP Congress RTI Department (Photo: Social Media)
UP Congress: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय और आरटीआई विभाग चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सूचना का अधिकार (RTI) विभाग के 5 साल पूरे होने पर एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने आरटीआई कार्यकर्ताओं को उनके सफल कार्यों के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
भ्रष्टाचार को उजागर किया
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आरटीआई विभाग के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने मुश्किल समय में भी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी देश के गरीब, दलित, युवा, छात्र, महिला और किसानों के हक के लिए निडरता से लड़ रहे हैं, हम सबका कर्तव्य है कि हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों, उनकी लड़ाई को सफल बनाएं।
विभाग में 5 साल पूरे हुए
सूचना के अधिकार विभाग के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने विभाग के 5 साल पूरे होने पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सभी के सहयोग का नतीजा है कि विभाग में सफलतापूर्वक 5 साल का सफर पूरा किया है। पिछले 5 वर्षों में आरटीआई अधिनियम 2005 का उपयोग करके सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने और मंडल स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को आरटीआई के प्रति जागरूक करने का काम बहुत ही सराहनीय रहा है।
कार्यशालाएं आयोजित होगी
उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ताओं से सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम जारी रखने और बचे मंडलों में भी कार्यशालाएं आयोजित करने का आग्रह किया। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है, जिस तरह से उन्होंने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है, उसकी सच्चाई सामने आ चुकी है। आने वाले समय में जनता सबक सिखाने का काम करेगी। इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट काम करने वालों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!