TRENDING TAGS :
Hardoi News: आरटीओ कार्यालय में फैला भ्रष्टाचार: कांग्रेस ने दलालों पर कसा शिकंजा, सख्त कार्रवाई की मांग
Hardoi News: हरदोई आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार और दलालों की दखलअंदाजी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
Hardoi News: हरदोई: कांग्रेस पार्टी ने हरदोई स्थित उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय (RTO) में फैले गंभीर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरटीओ कार्यालय में दलालों के वर्चस्व और गैर-कानूनी रूप से नियुक्त प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और हस्तांतरण जैसे आम कार्यों में जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कार्यालय के अधिकांश पटलों पर विभाग से अनुबंध न रखने वाले प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि ये लोग फर्जी मोहर और नकली मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर लाइसेंस बनवा रहे हैं।
पटल संख्या 3, 6 और 7 विशेष रूप से दलालों के कब्जे में बताए जा रहे हैं, जहां हर सरकारी बाबू के साथ एक निजी दलाल मौजूद रहता है। यह पूरा नेटवर्क धन वसूली में लिप्त है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक ट्रेडलिंक ड्राइविंग स्कूल और आरटीओ कार्यालय के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया, जिससे बिना किसी टेस्ट और ट्रेनिंग के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।
दलालों का दखल इतना अधिक है कि आम व्यक्ति को गेट पर ही रोक दिया जाता है, भले ही लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया अब फेसलेस हो गई हो।
कांग्रेस की चेतावनी: धरना होगा अनिश्चितकालीन
कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि केवल जरूरतमंद और अधिकृत व्यक्ति को ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाए, और दलालों को परिसर से एक किलोमीटर दूर तक प्रतिबंधित किया जाए। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व कार्रवाई बेअसर, फिर भी सक्रिय रही पुलिस टीम
हालांकि पूर्व जिलाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई थी और दलालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक परमानंद त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अजय कुमार गौड़, कांस्टेबल अजय कुमार, मान सिंह, राजेश यादव और अखंड प्रताप सिंह शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!