TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई: लाखों खर्च के बाद भी जलभराव से निजात नहीं, जरा सी बारिश में सड़कें बनीं टापू
Hardoi News: शहर के रेलवे गंज से लेकर सिनेमा चौराहा और बड़ा चौराहा तक जलभराव देखने को मिला। फुटपाथों पर भरे नाले के गंदे पानी के कारण लोगों को दुकानों में प्रवेश करने में दिक्कत हुई।
लाखों खर्च के बाद भी जलभराव से निजात नहीं, जरा सी बारिश में सड़कें बनीं टापू (Photo- Newstrack)
Hardoi News: हरदोई। हरदोई में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर बारिश में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों का निर्माण कराया गया था, लेकिन ये नाले महज शोपीस बनकर रह गए हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नालों की सफाई के भी निर्देश दिए थे, मगर जिम्मेदारों ने उस पर सही से काम नहीं किया। इसका खामियाजा शहर के लोगों को जरा सी बारिश में भुगतना पड़ रहा है। शनिवार शाम हुई बारिश ने शहर की अधिकांश सड़कों को टापू बना दिया।
शहर के रेलवे गंज से लेकर सिनेमा चौराहा और बड़ा चौराहा तक जलभराव देखने को मिला। फुटपाथों पर भरे नाले के गंदे पानी के कारण लोगों को दुकानों में प्रवेश करने में दिक्कत हुई। बारिश के चलते जो लोग दुकान में बैठे थे, उन्हें नाले के पानी से होकर ही अपने घर वापस जाना पड़ा। यह हाल शहर का पहली बार नहीं है, इससे पहले भी शहर की यही दशा रही है। शहर की इस बदहाली को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा से लेकर जनप्रतिनिधि तक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, केवल अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के खोखे और दुकानों पर तोड़फोड़ कर नालों पर जाल डलवाने का काम कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
रेलवे स्टेशन के बाहर गड्ढे और जलभराव, विकास की खुली पोल
जरा सी बारिश में शहर के रेलवे गंज की प्रमुख सड़क और फुटपाथ पर जलभराव देखने को मिलता है। रेलवे गंज के पुलिस चौकी चौराहा और एप्टेक कंप्यूटर वाले चौराहे पर भारी गड्ढे देखने को मिल रहे हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से ई-रिक्शा, बाइक और साइकिल चालक गिरकर घायल तक हो जा रहे हैं। दोनों गड्ढों का आकार और गहराई काफी बड़ी है, लेकिन इस बाबत कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है।
रेलवे गंज होते हुए प्रतिदिन हजारों यात्री रेलवे स्टेशन से आवागमन करते हैं। ऐसे में हरदोई जनपद के विकास को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही साफ समझा जा सकता है। रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर जलभराव और भारी गड्ढे लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
शहर के लोगों को जिलाधिकारी अनुनय झा से उम्मीद है कि वह मामले का संज्ञान लेकर कोई सख्त कदम उठाएंगे और हरदोई शहर में जलभराव की समस्या को समाप्त करने का काम करेंगे। लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी शहर के रेलवे गंज के फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर गुणवत्तापूर्ण नालों का जीर्णोद्धार कराकर जल निकासी की समस्या को भी दूर करेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!