TRENDING TAGS :
स्कूलों के बंद होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय... एनएसयूआई ने छात्रवृत्ति के मुद्दों पर यूपी सरकार को घेरा
UP News: एनएसयूआई प्रभारी देवकी पटेल ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 5,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर कहा कि समाज के गरीब और दलित वर्ग के लोग बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
UP NSUI (Photo: Newstrack)
UP News: कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त प्रभारी देवकी पटेल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक बैठक हिस्सा लिया। उसके बाद कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 5,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले से समाज के गरीब और दलित वर्ग के लोग बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्हें डर है कि स्कूलों के बंद होने से उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि
इस बैठक से पहले देवकी पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एनएसयूआई संगठन को मजबूत बनाना और अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ना था। बैठक को संबोधित करते हुए देवकी पटेल ने कार्यकर्ताओं को छात्रों से जुड़े हर मुद्दे को गंभीरता से लेने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ सबसे पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ही प्रदर्शन किया था।
विपक्षी दलों और संगठनों ने सहयोग
उसके बाद अन्य विपक्षी दलों और संगठनों ने सहयोग किया। इस मामले में न्यायालय में याचिका दायर की गई। उसके परिणामस्वरूप न्यायालय ने फिलहाल स्कूलों को मर्ज करने पर रोक लगा दी है। देवकी पटेल ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है। तब से प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रखा जा रहा है।
छात्रवृत्ति पर उठाए गंभीर सवाल
देवकी पटेल ने कहा कि न्यायालय ने 2018 में ही छात्र संघ चुनाव कराने की अनुमति दे दी थी, लेकिन प्रदेश सरकार चुनाव नहीं करवा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को डर है कि छात्र संघ चुनाव से चुने गए छात्र नेता कहीं सरकार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ आंदोलन न शुरू कर दें। इस अवसर पर एनएसयूआई और कांग्रेस के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। उनमें प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, सचिन रावत, आर्यन मिश्रा, सौरभ सिंह, आकाश अवस्थी, आफताब जाफरी और शुभम खरवार शामिल थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!