TRENDING TAGS :
Etah News: 12 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के बाद परिजनों ने घर पर 26 घंटे शव रखकर की मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
Etah News: एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में 14 मई की सुबह शौच के लिए बाग में गए 12 वर्षीय बालक अनुज पुत्र सुनील की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई
After Murder 12 Year Old Boy Family Demands Compensation and Arrest Killers Mirhachi police station (social media)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में 14 मई की सुबह शौच के लिए बाग में गए 12 वर्षीय बालक अनुज पुत्र सुनील की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि साथ गये दो अन्य साथी घायल हो गए। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
न्याय और मुआवजे का आश्वासन दिया
परिजनों ने अज्ञात के बजाय नामजद मुकदमा दर्ज करने, तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी तथा प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता देने की मांग की। घटना के 26 घंटे बाद तक पुलिस एवं प्रशासनिक कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं किया। जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, सीओ सदर संजय कुमार एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर दाह संस्कार के लिए तैयार किया। प्रशासन ने परिजनों को न्याय और मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए ।
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
घटना क्रम के अनुसार घटना के समय अनुज अपने दो साथियों के साथ प्रातः शौच के लिए गया था, तभी तीनों पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने पहले ही ठोस कार्रवाई की होती तो शव को इतनी देर तक नहीं रखना पड़ता। फिलहाल गांव में शोक और गम का माहौल है तथा लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। क्षेत्राधिकार सदर ने घटना की नाम जड़ रिपोर्ट लिखने तथा कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge