×

Etah News: एटा का पुलिस भर्ती घोटाला: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रिश्वतखोर डॉक्टरों को किया निलंबित

Etah News: उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एटा जिले में पुलिस भर्ती घोटाले में संलिप्त पाए गए दो चिकित्सकों को निलंबित किए जाने की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की है। उ

Sunil Mishra
Published on: 25 July 2025 12:28 PM IST
Etah News: एटा का पुलिस भर्ती घोटाला: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रिश्वतखोर डॉक्टरों को किया निलंबित
X

Eta police recruitment scam

Etah News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एटा जिले में पुलिस भर्ती घोटाले में संलिप्त पाए गए दो चिकित्सकों को निलंबित किए जाने की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से बताया कि इस मामले में लिप्त डा. अनुभव अग्रवाल और डा. राहुल वार्ष्णेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई उस समय हुई जब प्रदेश भर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे। डा. अनुभव अग्रवाल, जो भर्ती के मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष भी थे, और डा. राहुल वार्ष्णेय पर आरोप है कि उन्होंने अभ्यर्थियों को “अनफिट” घोषित करने की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली की।

यह मामला 8 मई को तब सामने आया जब सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर, एटा में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस को वीडियो व फोटो सबूत प्राप्त हुए। इनसे यह साबित हुआ कि मेडिकल परीक्षण एक निजी स्थान पर गुप्त रूप से कराया जा रहा था। बाद में दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।हालांकि, गिरफ्तारी के समय पुलिस और प्रशासन ने डॉ. अनुभव अग्रवाल के बोर्ड अध्यक्ष पद का कोई उल्लेख नहीं किया था, जिससे मामले की गंभीरता को कम करके दिखाने की कोशिश के आरोप भी लगे।

स्वास्थ्य मंत्री की ओर से यह निलंबन आदेश ऐसे समय में आया है जब मामले को लेकर लगातार दबाव बन रहा था कि सिर्फ गिरफ्तारी से बात नहीं बनेगी, बल्कि स्वास्थ्य विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी होनी चाहिए।अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन मेडिकल बोर्ड के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच करेगा, या फिर कार्रवाई सिर्फ दो नामों तक ही सीमित रहेगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी ने बताया अभी तक शासन से कोई भी निलंबन का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है पत्र प्राप्त होते ही दोनों चिकित्सकों को भेज कर जानकारी दे कर कार्यवाही कर दी जाएगी

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!