TRENDING TAGS :
Etah News: जलेसर की सरकारी गल्ला मंडी बनी जुआरियों का अड्डा, चावल माफिया पुत्र समेत छह गिरफ्तार
Etah News: गिरफ्तार जुआरियों में सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेता ,कुख्यात चावल माफिया का पुत्र शामिल।
जलेसर की सरकारी गल्ला मंडी बनी जुआरियों का अड्डा (photo: social media )
Etah News: एटा जनपद की तहसील जलेसर क्षेत्र की सरकारी गल्ला मंडी समिति का परिसर अब जुआरियों के लिए अड्डा बन चुका है। सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मंडी समिति परिसर में छापेमारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेता और जिले के कुख्यात चावल माफिया का पुत्र भी शामिल है।
छापेमारी में पुलिस ने जुए के अड्डे से ₹47,550 नगद, छह मोबाइल फोन और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडी समिति परिसर में लंबे समय से अवैध जुआ संचालित हो रहा था। सोमवार की रात भी खुले में टीन शेड के नीचे बोरियों की ढेरियों के पास बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव को सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
गिरफ्तार जुआरियों की पहचान विजय कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सांथा नवीपुर जलेसर, अभिषेक पुत्र सचेन्द्र निवासी मोहल्ला महावीर गंज जलेसर, हरिशंकर पुत्र उमरलाल निवासी नगला रामबक्श जलेसर, योगेंद्र पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम रसीदपुर जलेसर, नीतेश उर्फ भोला पुत्र चिरंजी लाल निवासी मोहल्ला महावीर गंज जलेसर और राजकुमार गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी मोहल्ला महावीर गंज जलेसर के रूप में हुई है।
एक सिपाही से अभद्रता
सूत्रों के मुताबिक, दबिश के दौरान आरोपी राजकुमार गुप्ता ने एक सिपाही से अभद्रता भी की। राजकुमार, जलेसर के प्रमुख चावल माफिया एवं व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता का पुत्र है। राकेश गुप्ता पूर्व में निकाय चुनाव में भाजपा से चेयरमैन प्रत्याशी का दावेदार रहा है और अवैध चावल कारोबार सहित कई गैरकानूनी धंधों में संलिप्त बताया जाता है। पूर्व में विभिन्न जनपदों की पुलिस द्वारा उसके अवैध चावल से भरे ट्रक भी पकड़े जा चुके हैं।
छापेमारी के बाद सफेदपोशों ने पुलिस पर लगातार दबाव बनाकर चावल माफिया के पुत्र को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कोतवाली पुलिस ने दबाव को ठुकरा दिया और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की। बाद में सभी आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।
सफेदपोशों द्वारा बनाए गए दबाव की पुष्टि
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने सोशल मीडिया पर भी सफेदपोशों द्वारा बनाए गए दबाव की पुष्टि की है। इस कार्रवाई के बाद से जलेसर की मंडी समिति में लंबे समय से संचालित हो रहे जुआ कारोबार पर सवाल खड़े हो गए हैं और पुलिस की तत्परता चर्चा का विषय बनी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!