TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में अवैध अस्पतालों की लापरवाही से बढ़ रही मौतें
Etah News: नवजात और प्रसूताओं की मौत से मचा हंगामा, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग तेज
एटा में अवैध अस्पतालों की लापरवाही से बढ़ रही मौतें (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में बिना डिग्री और संसाधनों के चल रहे निजी अस्पताल मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। पिछले दो माह में गलत उपचार के चलते कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे बैठा है। हाल ही में तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें लापरवाही के आरोप में प्रसूता और नवजात की मौत हुई है।
पहला मामला कोतवाली जलेसर क्षेत्र का है जिसमें नोहखास निवासी विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि 26 सितम्बर को उनकी पत्नी रोहिनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटे को जन्म दिया। बच्चे की हालत खराब होने पर उसे शहर के अर्जुन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया।
आरोप है कि डॉक्टर शराब के नशे में थे और बच्चे को जबरन अपने आगरा स्थित हॉस्पिटल भेज दिया। वहां सही इलाज न मिलने से रात में ही नवजात की मौत हो गई। पीड़ित ने थाना जलेसर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह को तहरीर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
वहीं दूसरा मामला इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लेपुर देवकरनपुर का है। यहां 22 सितम्बर को 24 वर्षीय संगीता को डॉ. जसवंत सिंह यादव के क्लिनिक में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के ही नर्सों से ऑपरेशन कराया गया, जिससे संगीता की मौत हो गई। शव को छुपाने के लिए क्लिनिक संचालक ने आगरा ले जाते समय रास्ते में मृतिका को एंबुलेंस से उतार दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तीसरा मामला जुलाई माह का है, जब महावीरगंज निवासी रवि की पत्नी बसंती देवी की प्रसव के दौरान कथित गलत इलाज से मौत हो गई।
लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है। समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से ऐसे अवैध अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवारों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा अभी तक किसी भी परिजन ने मुझे कोई शिकायत नहीं की है। फिर भी में उक्त होस्पीटल की जांच कराकर सही न पाये जाने पर कार्रवाई करुंगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!