TRENDING TAGS :
Etah News: एटा मेडिकल कॉलेज में भीड़ से हंगामा, मरीज ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, जाम से बढ़ी समस्या
Etah News: आज एक सिक्योरिटी गार्ड व मरीज के बीच बाइक खडी करने को लेकर विवाद व मारपीट हो गयी जिससे सिक्योरिटी गार्ड के एक हाथ में चोट भी आई है।
एटा मेडिकल कॉलेज में भीड़ से हंगामा (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास की अव्यवस्थित भीड़ अब स्थानीय लोगों के लिए आफत बन चुकी है। रोजाना हजारों मरीज और उनके परिजन मैडिकल कालेज पहुंचते हैं, जिससे सड़क पर जाम की भारी समस्या बनी रहती है। इसी क्रम में आज एक सिक्योरिटी गार्ड व मरीज के बीच बाइक खडी करने को लेकर विवाद व मारपीट हो गयी जिससे सिक्योरिटी गार्ड के एक हाथ में चोट भी आई है। सिक्योरिटी व्यवस्था पूरी तरह लचर है, जिससे आए दिन विवाद और चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय मोहल्ला डाक बगलिया के निवासी अर्जुन मिश्रा का कहना है कि मेडिकल कॉलेज आने वाले लोग मनमाने ढंग से बाइक और कार जहां चाहें वहीं खड़ी कर देते हैं। इससे मोहल्ले के रास्ते बंद हो जाते हैं और आवागमन में भारी परेशानी होती है। सिक्योरिटी गार्ड से शिकायत करने पर वे कहते हैं कि सड़क उनकी जिम्मेदारी नहीं है। आरोप है कि महीने में 15 से 20 बाइक चोरी हो रही हैं, लेकिन न तो कॉलेज प्रशासन और न ही पुलिस कोई कदम उठाती है।
इसी बीच सोमवार को ओपीडी गेट पर एक सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार, एक मरीज दवा लेने आया था और उसने अपनी बाइक बीच रास्ते में खड़ी कर दी। जब गार्ड ने जाम हटाने के लिए बाइक हटाने को कहा तो मरीज भड़क गया और गार्ड के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान गार्ड के हाथ में चोट आ गई। घटना के बाद मरीज अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकला।
एक युवक को हिरासत में लिया
सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के बीच मारपीट हुई है। आरोपी युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया, बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक सिक्योरिटी गार्ड की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बाइक नम्बर के आधार पर बाइक स्वामी का पता लगाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!