TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर जब्त
Etah News: एसडीएम के नेतृत्व में छापे में अवैध खनन वाहन जब्त, माफियाओं में हड़कंप
Etah News
Etah News: अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को तहसील सदर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। निधौली-कासगंज रोड पर अवैध खनन की सूचना पर एस डी एम सदर विपिन कुमार मोरल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मौके पर छापा मारते हुए दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए। मौके पर पकड़े गए सभी वाहन थाने निधौली में बंद करा दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों का कहना है कि रात और सुबह के समय बड़ी मात्रा में मिट्टी और बालू का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाहर भेजा जाता है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम ने अचानक कार्रवाई की, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।एस डी एम ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है । संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है और पर्यावरण पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है।
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन अब लगातार अभियान चलाकर ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती करेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का जन हित में बता कर आगे भी कार्यवाही की मांग की है कि ऐसे छापे नियमित रूप से कराये जाएं ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लग सके।बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर निगरानी और बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि राजस्व और पुलिस विभाग मिलकर इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एटा जनपद में एटा में अलीगंज में खनन माफियाओं के खिलाफ इस कार्रवाई को प्रशासन की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!