Etah News: GT रोड स्थित OYO होटल पर प्रशासन का छापा – 4 कपल्स और मैनेजर हिरासत में, अवैध गतिविधियों का अड्डा बना होटल

Etah News: छापेमारी के दौरान होटल से 4 लड़के, 4 लड़कियां और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया।

Sunil Mishra
Published on: 8 Aug 2025 11:15 PM IST
Etah News: GT रोड स्थित OYO होटल पर प्रशासन का छापा – 4 कपल्स और मैनेजर हिरासत में, अवैध गतिविधियों का अड्डा बना होटल
X

GT रोड स्थित OYO होटल पर प्रशासन का छापा – 4 कपल्स और मैनेजर हिरासत में   (photo: social media )

Etah News: जिले के जीटी रोड दूल्हापुर स्थित एक OYO होटल में शुक्रवार को एसडीएम की पहल पर और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान होटल से 4 लड़के, 4 लड़कियां और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया। होटल में कथित रूप से अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

नायब तहसीलदार एटा मोहम्मद वाहिद ने बताया कि एसडीएम सदर विपिन कुमार को सूचना मिली थी कि जीटी रोड दूल्हापुर स्थित एक OYO होटल में कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस पर मुझे व, क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय, चौकी लिप्टन इंचार्ज गगनदीप और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ मौके पर तुरंत छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान होटल से चार लड़के, चार लड़कियां और होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात लाया गया, जहां उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया पकडे गये लोगों में चार 20 वर्ष के अन्दर व 4 लगभग 30 वर्ष की उम्र के थे।

छापेमारी से होटल स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई कर्मचारी मौके से गायब हो गए। सूत्रों के मुताबिक, जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के दर्जनों OYO होटल संचालित हो रहे हैं, जहां लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी?

इस कार्रवाई ने कानून-व्यवस्था पर निगरानी तंत्र की पोल खोल दी है।प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह पहली दबिश है और आगे भी जिले में ऐसे होटलों और अवैध अड्डों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बिना परमीशन चल रहे फर्जी होटल न केवल कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं।

अन्य संदिग्ध होटलों पर भी प्रशासन की नजरें

इस कार्रवाई के बाद अब जिले के अन्य संदिग्ध होटलों पर भी प्रशासन की नजरें टिकी हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे अड्डों पर रोक लगाई जाए तो अपराध और अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।

क्षेत्राधिकार नगर अमित राय ने बताया मौके से गिरफ्तार किए गए होटल के मैनेजर तथा पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वह पकड़े गए लोगों के नाम नहीं बता सके। उन्होंने कहा शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर जानकारी दे दी जाएगी।

आपको बताते चलें बीते काफी दिनों से एटा में oyo तथा अन्य होटलों में खुलेआम रंगरलिंयां मनाने का धंथा चल रहा है पुलिस से शिकायतोंके बाद कार्यवाही नही होती इस बार शिकायत पुलिस अधिकारी से न होकर एसडीएम से हुई और उन्होने नायब तहसीलदार को भेज नजारा ही बदल दियाऔर मौके से 9 लोग गिरफ्तार कर लिये गये।

वहीं कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम दूल्हा पुर स्थित मयूर होटल से दो लोग थाना रिजोर निवासी जितेन्द्र पुत्र पंचम तथा रुपेश निवासी दूल्हापुर कोतवाली देहात क्षेत्र को गिरफ्तार कर अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोप में आपत्ति जनक सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने घटना की रिपोर्ट 273/2025 में 3/4 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 में दर्ज कर कार्यवाही की गयी है। वहीं समाचार लिखे जाने तक होटल के खिलाफ (सील) जैसी कोई कार्यवाही किये जाने की जानकारी नहीं मिली है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!