TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में किशोर खेत से लापता, 25 घंटे बाद भी सुराग नहीं
Etah News: परिजनों की सूचना के बावजूद 25 घंटे बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
एटा में किशोर खेत से लापता (photo: social media )
Etah News: जनपद के मारहरा थाना क्षेत्र के बुढ़ैर गांव में खेत से चारा लेने गए 14 वर्षीय किशोर के रहस्यमय ढंग से लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों की सूचना के बावजूद 25 घंटे बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह लोधी पुत्र सीताराम मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे खेत पर चारा लेने गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों के साथ मिलकर खेतों और जंगलों में छानबीन की गई, लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चला।
सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। मारहरा थाने की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक डॉग स्क्वॉड की मदद से भी तलाश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
बुधवार को एसएसपी श्याम नारायण सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया। वहीं, एटा सदर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, सीओ जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह और सीओ सकीट कृतिक सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
लापता किशोर के पिता सीताराम ने आशंका जताई है कि या तो बेटा कहीं भटक गया है या फिर उसके साथ किडनैपिंग जैसी वारदात हुई हो सकती है। थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर संभावित बिंदु पर जांच कर रही है।
गांव और आसपास के इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। परिजन बेटे की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जबकि पुलिस टीम लगातार सुराग तलाशने में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!