TRENDING TAGS :
Etah News : एटा में भाई-दूज पर मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर, खाद्य विभाग मौन
Etah News : भाई-दूज पर एटा में मिठाई के नाम पर बिक रहा मीठा जहर, खाद्य विभाग की चुप्पी से बढ़ी मिलावटखोरी, लोगों में आक्रोश
Fake Sweets Sold in Etah on Bhai Dooj ( Image From Social Media )
Etah News : एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में भाई-दूज के पावन पर्व पर जहां लोग मिठास बांट रहे हैं, वहीं एटा में मिठाई के नाम पर जहर परोसा जा रहा है। शुद्ध देशी घी और खोए की आड़ में सिंथेटिक दूध से बनी घटिया और दूषित मिठाइयों की खुलेआम बिक्री जारी है। खाद्य विभाग और तहसील प्रशासन की चुप्पी ने इस मिलावटखोरी को और बढ़ावा दिया है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एटा शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नकली खोआ तैयार करने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। यह सिंथेटिक खोआ बजरिया चौक, घंटाघर, तिलकनगर अलीगंज रोड, बूरा मंडी, शिवसिंहपुर गंजडुंडवारा रोड, जलेसर-अलीगंज और आसपास के गांवों से आपूर्ति किया जा रहा है। शिवम कुमार ने जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग से अभियान चलाकर मिठाइयों के सैंपल लेने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्राहकों ने बताया कि आगरा चौराहा, निधौल चौराहा, इसौली चौराहा, कटरा चुंगी, शेरगंज, बड़ा बाजार, घंटाघर, नाला बाजार और महावीरगंज समेत अवागढ़, नूहखेड़ा, सकरौली, बेरनी, जैथरा और धुमरी बंगला चौराहे तक इन मिलावटी मिठाइयों की बिक्री जोरों पर है। कई लोगों ने शिकायत की कि मिठाइयों से बदबू आ रही है और कई दुकानों में पुरानी मिठाइयाँ दोबारा सजाकर बेची जा रही हैं।
खाद्य अधिकारी कमलेश त्रिपाठी ने दावा किया कि “जब से मैं एटा में आया हूं, मिलावटखोरी खत्म हो गई है।” वहीं, एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “हर त्योहार पर खाद्य विभाग के कुछ अधिकारी हमसे सेवा शुल्क और रिश्वत मांगते हैं, वरना दुकान बंद कराने की धमकी दी जाती है।”
लोगों में नाराजगी है कि दीपावली और भाई-दूज जैसे त्योहारों पर स्वास्थ्य के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के बजाय बयानबाजी में लगे हैं। जनता की मांग है कि खाद्य विभाग तत्काल छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल जांचे और रिपोर्ट सार्वजनिक करे। लोगों का कहना है कि “मिठाई के नाम पर जहर परोसने वालों को सजा मिलनी ही चाहिए, वरना ये त्योहार मिठास नहीं, बीमारी व जान लेकर जाएंगे।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!