TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में दो स्थानों पर चली लाठी-डंडे, महिलाओं सहित 13 घायल
Etah News: एटा में दीपावली के बाद दो स्थानों पर लाठी-डंडे चले, महिलाओं समेत 13 घायल। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
एटा में दो स्थानों पर चली लाठी-डंडे, महिलाओं सहित 13 घायल (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा उतर प्रदेश के एटा जनपद में दीपावली के बाद दो अलग-अलग थानों व स्थानों पर मारपीट और हिंसा की घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। पहली घटना राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला मोहन गांव की है, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर जमकर चले। देखते ही देखते सड़क पर ईंटें बिखर गईं और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में फौजी और अग्नि वीर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।-
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें महिलाओं के हाथों में भी लाठियां नजर आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अलीगंज भेजा गया।क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितेश गर्ग ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गढ़नपुर गांव की है। यहां पुराने विवाद को लेकर गांव के ही कुछ नामजद लोगों ने एक परिवार पर घर में घुसकर हमला कर दिया। महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों पर घर में तोड़फोड़ करने और कीमती सामान लूट ले जाने का आरोप है। इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया और मौके का निरीक्षण किया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपावली के बाद हुए इन दो बड़े झगड़ों से ग्रामीण इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांवों में पुलिस गस्त कर रही है ।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने पुलिस को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!