TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में मैक्स और ईको की भिड़ंत, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल
Etah News: नवरात्रि में माता रानी मंदिर से लौटते समय तेज रफ्तार वाहन आपस में टकराए, 18 लोग घायल
एटा में मैक्स और ईको की भिड़ंत, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की तहसील जलेसर क्षेत्र में थाना सकरौली के अंतर्गत एटा- टूंडला मार्ग स्थित गांव सेवला- ज़रानी मोड़ पर नेजा चढ़ा कर लौट रहे एक मैक्स पिकअप और ईको में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे लगभग 18 लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक गत रविवार की देर रात लगभग एटा- टूंडला मार्ग पर गांव जरानी के सामने सेवला मोड़ के पास एक ईको संख्या UP80FN2437 व मैक्स रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट नही तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से चलाने के कारण आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गये। जिसमे ईको सवार 03 लोग व मैक्स में सवार 14 लोग घायल हो गये।
दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्ज़ा में लिया
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची थाना सकरौली प्रभारी सीमा त्रिपाठी ने सभी घायलों को नज़दीकी चिकित्सालय सीएचसी चुरथरा में भर्ती कराया गया। जिनमे तीन लोगों को प्राथमिक उपचार कर आगरा रेफर किया गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्ज़ा में ले लिया है।
मैक्स पिकअप में लगभग 20 लोग सवार थे। जो नवरात्रि के दौरान माता रानी मंदिर शिकोहाबाद से नेजा चढ़ाकर अपने गांव गदेसरा थाना अवागढ़ जनपद एटा को लौट रहे थे। घर लौटते समय यह सड़क हादसा हो गया।
घायल हुये - गोविंद पुत्र अर्जुन, राखी पत्नी कृष्णा, लाखन पुत्र बुधीराम, राजपाल पुत्र सुन्दर पाल, ऋषभ पुत्र रामजीलाल, भूरी पत्नी प्रदीप कुमार आदि डेढ़ दर्जन लोग सम्मिलित हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



