TRENDING TAGS :
एटा में एसडीएम कोर्ट का पेशकार 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
एटा सदर तहसील में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम कोर्ट का पेशकार 18 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, तहसील परिसर में हड़कंप।
Etah SDM Court Peshkar Caught Taking ₹18K Bribe by Vigilance (Image from Social Media)
Etah: जनपद में शुक्रवार को अलीगढ की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में तैनात एसडीएम कोर्ट के पेशकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।अलीगढ़ से पहुंची एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
एटा सदर तहसील में तैनात पेशकार राजकुमार पर लंबे समय से आरोप लग रहे थे कि वह काम कराने के बदले रुपये की मांग करता है। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर पेशकार को रंगेहाथ पकड़ लिया बताया गया है कि पीड़ित पक्ष ने पेशकार की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी, जिसके बाद अलीगढ़ मंडल से टीम एटा पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रभारी निरीक्षक एंटी करैप्शन अनिल कुमार ने पेशकार को 18 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने की तहरीर थाना पिलुआ में दर्ज कराई गई है। कार्रवाई के दौरान तहसील परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारियों और अधिवक्ताओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एंटी करप्शन टीम ने पेशकार राजकुमार को मौके से गिरफ्तार किया । इसके बाद आरोपी को अपने साथ ले गये l
एंटी करप्शन टीम का कहना है कि आरोपी पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से तहसील के अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मची हुई है। आम जनता का कहना है कि तहसील में बिना पैसे काम नहीं होता, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। फिलहाल, एंटी करप्शन टीम आरोपी पेशकार को अपने साथ अलीगढ़ ले गई है और मामले की गहन जांच जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


