TRENDING TAGS :
Etah News: ग्राम पंचायत अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
Etah News: घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों ने सीधे तौर पर उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
एटा में ग्राम पंचायत अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत (photo: social media )
Etah News: कोतवाली नगर क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों ने सीधे तौर पर उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
मृतक राघवेंद्र की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व कासगंज जिले के दरियावगंज निवासी युवती से हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया था। राघवेंद्र की पत्नी ने उस पर आईपीसी की धारा 418, 144 और घरेलू हिंसा जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही मृतक के भाई प्रेम प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी ने 20 लाख रुपये के जेवरात भी ले लिए और घर छोड़कर चली गई थी।
सभी घटनाओं के सबूत और साक्ष्य मौजूद
प्रेम प्रताप ने यह भी बताया कि उसने दोनों के बीच कई बार सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन राघवेंद्र मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। आरोप है कि पत्नी ने जबरदस्ती घर में घुसकर मानसिक प्रताड़ना दी और संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इन सभी घटनाओं के सबूत और साक्ष्य मौजूद हैं।
मृतक के भाई ने यह भी बताया कि उसकी भाभी का भाई मंकू एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर एटा से वारंट भी जारी हो चुके हैं। प्रेम प्रताप ने आरोप लगाया कि राघवेंद्र को जहर देकर मारा गया है और यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार भी मृतक की पत्नी और उसके परिजन होंगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और क्षेत्र में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!