Etah News: विधवा के रास्ते पर दबंग का कब्जा, एसडीएम आदेश भी फेल, पुलिस रही निष्क्रिय

Etah News: एटा के ग्राम नाजीरपुर में दबंगों ने विधवा महिला ममता देवी के निजी रास्ते पर अवैध कब्जा।

Sunil Mishra
Published on: 29 Aug 2025 7:11 PM IST
Etah News: विधवा के रास्ते पर दबंग का कब्जा, एसडीएम आदेश भी फेल, पुलिस रही निष्क्रिय
X

Etah News

Etah News: थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम नाजीरपुर में एक विधवा महिला के रास्ते पर दबंगई से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ममता देवी, पत्नी स्व. महेंद्र सिंह, ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दया कुमार पुत्र रूपराम बीते तीन दिनों से उसके निजी रास्ते पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।

पीड़िता के अनुसार, उसने इस संबंध में थानाध्यक्ष सकीट राजकुमार सिंह से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे राजस्व विभाग का मामला बताकर कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद ममता देवी ने 28 अगस्त को एसडीएम सदर विपिन कुमार से शिकायत की, जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।हालांकि, महिला का आरोप है कि पुलिस ने एसडीएम के आदेशों की भी अनदेखी कर दी और अब दबंगों ने रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कब्जा नहीं हटाया गया तो वह थाना प्रभारी और आरोपी के खिलाफ धरना शुरू करेगी और तब तक नहीं हटेगी जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता।

ग्रामीणों का समर्थन

गांव के ही निवासी राकेश कुमार ने कहा कि यह न केवल एक विधवा महिला के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि खुलेआम प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना भी है।अब देखना यह है कि प्रशासन, खासकर एडीएम स्तर से, इस मामले को गंभीरता से लेकर कोई सख्त कार्रवाई करता है या दबंगों को खुली छूट मिलती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!