Etawah News: इमरजेंसी की लचर व्यवस्था, जिला अस्पताल में मरीजों के लिए है खाली ऑक्सीजन सिलेंडर

Etawah News:ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Ashraf Ansari
Published on: 28 Aug 2025 9:37 PM IST
Emergency provision, empty oxygen cylinder for patients at district hospital
X

इमरजेंसी की लचर व्यवस्था, जिला अस्पताल में मरीजों के लिए है खाली ऑक्सीजन सिलेंडर (Photo- Newstrack)

Etawah News: इटावा की जिला अस्पताल में इमरजेंसी की लचर व्यवस्था मरीजों को परेशान करते हुए दिखाई दे रही है। यहां एक मरीज को ऑक्सीजन के लिए लाया गया लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ऑक्सीजन सिलेंडर न होने पर भेजा गया सैफई

इटावा में बना भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है। यहां अस्पताल की व्यवस्था मरीजों को काफी परेशान करती हुई दिखाई देती रही है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से देखने को मिला जब बुधवार को रात 10:00 बजे नगर पालिका के लालपुर से सभासद अरविंद कुमार अपने 70 साल के पिता राधेश्याम को सांस फूलने की वजह से अस्पताल में लेकर पहुंचे थे लेकिन वहां ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम न होने की वजह से उनको डॉक्टर के द्वारा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी वजह से सभासद का परिवार काफी परेशान होता हुआ दिखाई दिया।

नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने लगाया आरोप

सभासद के पिता को ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल में न मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के पति संटू गुप्ता ने जिला अस्पताल की कमियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल के अंदर रख सिलेंडर के बारे में बताया और कहा कि अस्पताल में यहां 8 ऑक्सीजन लेकिन उनमें से किसी में भी ऑक्सीजन नहीं है सब के सब खाली रखे हुए हैं।

अब ऐसे में अगर कोई ऑक्सीजन से जुड़ा मरीज यहां पहुंचता है तो उसे समय पर कैसे ऑक्सीजन मिल सकेगी, ये सबसे बड़ा सवाल उठता है। वहीं उन्होंने जिला अस्पताल की कमियों को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिकायत करने की बात कही।

बाइट- संटू गुप्ता (नगर पालिका अध्यक्ष पति)

बाइट- डॉक्टर जिला अस्पताल

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!