TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा पुलिस ने दो शातिर ठगों को ₹2.10 लाख नकद और अवैध तमंचे के साथ दबोचा
Etawah News: इटावा के भरथना थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹2.10 लाख नकद, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
Etawah News
Etawah News: इटावा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए टप्पेबाजी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। थाना भरथना पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी के गहने बेचकर अर्जित कुल 2,10,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से टप्पेबाज गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
भरथना पुलिस टीम 13/14 सितंबर की रात पुलिस कृष्णानगर चौराहे के पास गश्त कर रही थी तभी सूचना मिली कि दो युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और बल प्रयोग कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजा पुत्र स्व. श्रीकृष्ण (निवासी शांति नगर, फिरोजाबाद, उम्र 22 वर्ष) और रंजीत प्रताप पुत्र श्रीकृष्ण कुमार (निवासी मैनपुरी, उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके पास से नकदी, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने टप्पेबाजी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पहली घटना 11 अगस्त को भरथना बस स्टैंड के पास हुई थी, जहां उन्होंने सोने को दोगुना करने का झांसा देकर एक महिला के गहने ठग लिए थे। दूसरी वारदात 31 मई को हुई, जब उन्होंने बकेवर से उतरी महिला का पर्स चोरी कर गहने निकाल लिए थे। दोनों ही मामलों में आरोपियों ने गहनों को राह चलते लोगों को औने-पौने दाम में बेच दिया और रकम आपस में बांट ली।
पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से भरथना थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 254/25 और बकेवर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 150/25 दोनों का सफल अनावरण हो गया है। बरामद नकदी में से 1,50,000 रुपये बकेवर प्रकरण से और 60,000 रुपये भरथना प्रकरण से संबंधित हैं। इसके अलावा एक अवैध तमंचा और कारतूस भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 317(2) और आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है और उन्हें जेल भेजा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!